इस साल के अंतिम माह दिसंबर में 2 बड़े ग्रह सूर्य और शुक्र का राशि परिवर्तन होगा, वहीं मंगल और बुध की चाल बदलेगी. 2 दिसंबर को शुक्र का गोचर मकर में होगा और सूर्य देव 15 दिसंंबर को धनु में प्रवेश करेंगे. मंगल देव कर्क में वक्री होंगे तो बुध ग्रह वृश्चिक राशि में 16 दिसंबर से मार्गी होंगे. इन चार बड़े ग्रहों का हलचल कुछ राशि के लोगों के जीवन में उथल-पुथल मचा सकता है. इन ग्रहों के कड़े तेवर से इन राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत होगी. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि दिसंबर में ग्रहों के गोचर का नकारात्मक असर किन राशियों पर होगा?
दिसंबर ग्रह गोचर 2024: संभलकर रहें ये 4 राशिवाले!
कर्क: दिसंबर में कर्क राशि के लोगों के जीवन में कुछ उथल-पुथल देखने को मिल सकता है. सबसे पहली बात कि आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. रोज योग, व्यायाम, ध्यान आदि करें ताकि तनाव न रहे. बिजनेस करने वाले जातकों को थोड़ा सावधानी से काम करना होगा. दूसरों के प्रभाव में आकर कोई निर्णय लेते हैं तो आपको हानि हो सकती है.
करियर की दृष्टि से भी यह समय थोड़ा चुनौतिपूर्ण हो सकता है. आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर काम करना होगा, तभी मनचाहा परिणाम पा सकते हैं. पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण हो सकता है, कलह और अशांति से घर का माहौल खराब हो सकता है. ऐसे में आप वाद विवाद से दूर रहें.
कन्या: दिसंबर में ग्रहों का गोचर और उनकी बदलती चाल का अशुभ प्रभाव कन्या राशि के लोगों पर भी हो सकता है. बिजनेस में लापरवाही की महंगी कीमत चुकानी पड़ सकती है. धन हानि की आशंका है, ऐसे में आप फिजूलखर्च पर लगाम लगाएं और जहां पर कमियां हैं, उनको दूर करें. इस माह में बड़े फैसला को करने से पूर्व स्थितियों को अच्छे से परख लें.
अपने दायरे से बाहर जाकर किया जाने वाला निवेश आपके लिए हानिकारक हो सकता है. आपकी सेहत खराब हो सकती है, ऐसे में आप अपना ख्याल रखें. घर में अशांति हो सकती है. परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात पर मतभेद या वाद विवाद की स्थिति बन सकती है. विवाहित लोगों को सलाह है कि वे पार्टनर के साथ अच्छे से पेश आएं. बातों को न बढ़ाएं.
वृश्चिक: दिसंबर में ग्रहों की हलचल का नकारात्मक असर वृश्चिक राशिवालों के आर्थिक पक्ष पर हो सकता है. आपके पास धन की कमी हो सकती है, इसकी वजह से कुछ महत्वपूर्ण काम अटक सकते हैं. फिजूलखर्ची की आदत आपको कर्ज के जाल में फंसा सकती है. इस समय में आप गलत संगत से दूर रहें. मानसिक शांति के लिए पूजा पाठ, योग, प्राणायाम आदि करें.
नौकरीपेशा लोगों का काम में मन नहीं लगेगा. इस वजह से आपको बॉस से सुनने को मिल सकता है. आप पर काम का दबाव बढ़ सकता है. इससे तनाव भी हो सकता है. इस दौरान आपको वाद विवाद या झगड़े से दूर रहना चाहिए. जब समय खराब होता है तो अपने बेसिक्स पर काम करना लाभप्रद हो सकता है.
मीन: दिसंबर का महीना मीन राशि के लोगों के लिए कई मोर्चे पर संकट उत्पन्न कर सकता है. करियर में आगे बढ़ने में मुश्किलें महसूस हो सकती हैं. नौकरी और बिजनेस आपकी उम्मीद के मुताबिक न होने से मन खिन्न हो सकता है. मन में कई सवान उठ सकते हैं जो आपको अंदर तक बेचैन कर सकते हैं. हालांकि शांत मन और धैर्य से काम करेंगे तो सफलता मिल सकती है.
इस बीच आपको अपने सोशल और पेशेवर नेटवर्क को मजबूत करते रहना होगा. इसका लाभ आगे चलकर हो सकता है. निवेश से जुड़े मामलों में अभी सावधान रहने की जरूरत होगी. गलत फैसले के कारण घर में विवाद हो सकता है. आपके लिए स्थिति कठिन हो सकती है.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 08:48 IST
