Home Dharma Devotees gather at Navah Yagya in Darbhanga faith displayed

Devotees gather at Navah Yagya in Darbhanga faith displayed

0


Last Updated:

Shyama Namdhun Navah Yagya: मंदिर के मैनेजर अमर नाथ झा के अनुसार रोजाना 50,000 से अधिक भक्त यहां आते हैं. इसमें प्रदेश के अलावा नेपाल से भी भक्त आते हैं. इस प्रकार श्याम नामधुन नवाह यज्ञ धार्मिक समर्पण और सामाजिक एकता का अद्भुत संयोग है. यह आयोजन न केवल धार्मिक भक्ति का प्रतीक है, बल्कि दरभंगा की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक सहयोग का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है.

दरभंगा: मिथिला की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक हृदयस्थली दरभंगा में मां श्यामा का दरबार हर दिन सजता है, लेकिन नवरात्रि के 9 दिन और श्याम नामधुन के 9 दिन इस माहौल को और भी खास बना देते हैं. इस बार भी श्याम नामधुन का आयोजन जोर-शौर से जारी है. जिसके लिए देश-विदेश से श्रद्धालु जुटे हैं.

19 तक होगा आयोजन
श्यामा मंदिर न्यास समिति ने भक्तों की सुविधा के लिए हर संभव इंतजाम किए हैं. मेडिकल कैंप से लेकर भंडारे तक सभी व्यवस्थाएं पूरी हैं. न्यास समिति की सह-सचिव मधुबाला सिंह ने बताया कि 10 नवंबर से शुरू हुए श्यामा नामधुन नवाह यज्ञ की शुरुआत शोभा यात्रा से हुई थी, और यह 19 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर भक्ति और आस्था से ओतप्रोत रहता है.

भजन-कीर्तन के साथ भंडारा का आयोजन
रविवार को विशेष रूप से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ ज़्यादा होती है. भक्त माता श्यामा के दर्शन करते हैं, भजन-कीर्तन में लीन रहते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं. यहां चल रहा भंडारा सुबह 12 बजे से 3 बजे तक और शाम 8 बजे से 10 बजे तक संचालित होता है. जिसमें चावल, दाल, सब्जी आदि उपलब्ध कराए जाते हैं.

नेपाल से भी आते हैं श्रद्धालु
मंदिर के मैनेजर अमर नाथ झा के अनुसार रोजाना 50,000 से अधिक भक्त यहां आते हैं. इसमें प्रदेश के अलावा नेपाल से भी भक्त आते हैं. इस प्रकार श्याम नामधुन नवाह यज्ञ धार्मिक समर्पण और सामाजिक एकता का अद्भुत संयोग है. यह आयोजन न केवल धार्मिक भक्ति का प्रतीक है, बल्कि दरभंगा की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक सहयोग का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है. भक्तों की भीड़, भजन-कीर्तन की लय, और भंडारे की सेवा सभी मिलकर इस उत्सव को खास बनाते हैं.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

दरभंगा में मां श्यामा नामधुन का जादू! देश-विदेश से जुटते हैं श्रद्धालु

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version