Vadodara: धनुर्मास को ज्ञान और आध्यात्मिक उन्नति का विशेष महीना माना जाता है. इसे “खरमास” भी कहा जाता है. इस दौरान पवित्रता और ध्यान को प्राथमिकता दी जाती है. भावनात्मक और आध्यात्मिक उन्नति के लिए इस महीने में त्योहारों और वैदिक गतिविधियों से दूर रहना उचित माना गया है. बता दें कि इस समय शादी, घर निर्माण, व्यवसाय शुरू करने जैसे शुभ कार्यों से बचने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रहों की स्थिति शुभ दिशा में न जाकर एक अलग गति में होती है.
धनु राशि में कौन रहे सावधान?
बता दें कि धनु राशि में विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के संयोग से कुछ राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. ज्योतिषी विजय राज ने इस बारे में जानकारी दी है. धनु राशि का प्रभाव प्रत्येक राशि पर भिन्न तरीके से पड़ता है. आइए जानते हैं मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशियों पर इसका असर.
1. मेष (Aries):
– कार्यक्षेत्र में असहयोग और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
– ध्यान केंद्रित रखना बेहद ज़रूरी है.
– पिता की सेवा करें और मेहनत और लगन के आधार पर घर और नौकरी से जुड़े मामलों में लाभ मिलेगा.
2. वृषभ (Taurus):
– यह समय वृषभ राशि के लिए छोटे-मोटे और भौतिक लाभ लेकर आएगा.
– आर्थिक स्थिति सुधर सकती है, लेकिन खर्चों और वित्तीय प्रबंधन पर ध्यान देना जरूरी है.
– अचानक समस्याएं आ सकती हैं, और परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा.
– इस महीने विशेष रूप से हनुमानजी की पूजा करें.
3. मिथुन (Gemini):
– इस समय मिथुन राशि वालों के लिए संघर्ष और तनाव बढ़ सकता है, लेकिन आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा.
– स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
– व्यवसाय में सतर्क रहें और बोलने से पहले सौ बार सोचें.
– गणेशजी की पूजा करें.
क्या 2025 में 6 नंबर वाले लोगों को मिलेगी प्रेम विवाह की सौगात? जानें अंक शास्त्र के अनुसार!
4. कर्क (Cancer):
– कर्क राशि के लोग प्यार और परिवार के मामलों पर ध्यान दें.
– यह समय मानसिक संतोष के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.
– नौकरी और स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान दें.
– परिवार में शांति और सौहार्द लाने का यह सबसे अच्छा अवसर है.
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 19:17 IST
