Home Dharma Dharma Durga puja 2024 Bring these auspicious items home during Navratri Maa...

Dharma Durga puja 2024 Bring these auspicious items home during Navratri Maa Durga will bless you

0


हल्द्वानी. हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व माना जाता है. ये पर्व मां दुर्गा को समर्पित होता है. इस बार शारदीय नवरात्र 3 अक्तूबर से शुरु हो रहा है. नवरात्र के दौरान सच्चे दिल से मांगी गई हर मुरादें माता पूरी करती है.वहीं भक्त भी पूरे 9 दिनों तक उपवास करते हैं और मां की आराधना में लीन हो जाते हैं. आपको बता दें धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि पर घर में कुछ विशेष चीजें लाना बहुत शुभ माना गया है. इन चीजों को घर लाने से मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती है और अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखती हैं.

नवरात्रि में मां दुर्गा की तस्वीर जरूर लाएं घर

हल्द्वानी के ज्योतिषी अशोक वार्ष्णेय ने Bharat.one को बताया कि नवरात्रि में भक्तों को अपने घर में माता दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर, तुलसी का पौधा, चांदी का सिक्का, कमल का फूल व माता के श्रृंगार का सामान लाकर अर्पित करना चाहिए. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती है. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर नवरात्रि के दौरान घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. माता की तस्वीर को घर के मंदिर या पूजा स्थल में स्थापित करने से घर में धन का आगमन होता है. नवरात्रि में पूजा स्थल पर माता की मूर्ति या तस्वीर जरूर स्थापित करनी चाहिए.

नवरात्रि में तुलसी का पौधा लगाना है बेहद शुभ

ज्योतिषी अशोक वार्ष्णेय ने Bharat.one को बताया कि धार्मिक रूप से बहुत शुभ माना जाने वाला तुलसी का पौधा अगर अभी तक आपके घर में नहीं है तो इस नवरात्रि एक तुलसी का पौधा जरूर खरीद लाएं. नवरात्रि के पावन मौके पर इसे लाना बेहद ही शुभ माना जाता है. उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान रोजाना तुलसी के आगे दीया जला देने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है. वहीं माता दुर्गा को कमल का फूल बेहद प्रिय होता है. इसलिए, नवरात्रि के दौरान घर में कमल का फूल लाएं और मां दुर्गा की पूजा के दौरान उनको अर्पित करें.

नवरात्रि में माता रानी का करें सोलह शृंगार

ज्योतिषी अशोक वार्ष्णेय ने Bharat.one को बताया कि नवरात्रि में माता रानी का सोलह शृंगार करना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहते हैं कि जो महिलाएं नवरात्रि में मां दुर्गा को सोलह शृंगार अर्पित करती हैं, उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ऐसे में आपको नवरात्रि में जरूर माता रानी के लिए शृंगार का सामान लाना चाहिए. वहीं नवरात्रि में चांदी का सिक्का घर लाना बेहद ही शुभ माना जाता है. चांदी के सिक्के को लाकर उसे मंदिर में स्थापित कर पूजा करने से घर में बरकत बनी रहती है और पैसों की कमी नहीं होती है. ऐसे में आप भी इस नवरात्रि चांदी का सिक्का अपने घर ला सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version