Home Dharma dhirendra krishna shastri statement on i love mohammad posters and sir tan...

dhirendra krishna shastri statement on i love mohammad posters and sir tan se juda ki baat kahega scandal | I Love Mohammed कांड पर बोले धीरेंद्र शास्त्री, कहा – ‘जो सिर तन से जुदा की बात कहेगा…’

0


Last Updated:

Dhirendra Krishna Shastri: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बेहद प्रसिद्ध संत हैं और यह पर्ची के माध्यम से लोगों की समस्याओं को दूर करते हैं. I Love Mohammed पर चल रहे विवाद पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान आया है. साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के मुद्दे पर भी कहा है और पीओके में चल रहे माहौल पर बात कही है. आइए जानते हैं…

ख़बरें फटाफट

मध्य प्रदेश के मुरैना में कथा संपन्न करने के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुढ़ियारी के अवधपुरी मैदान में कथा स्थल पर पहुंचे, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया. मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह वही जगह है जहां से हमने हिंदू राष्ट्र की बात शुरू की थी. छत्तीसगढ़ हमारे दिल के बेहद करीब है. उन्होंने सामाजिक समरसता और हिंदू राष्ट्र के अपने अभियान को और मजबूती से जारी रखने का संकल्प दोहराया.

I Love Mohammed पर बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन जो हमें छेड़ता है, उसे छोड़ते भी नहीं. ‘आई लव मोहम्मद’ कहना बुरा नहीं, लेकिन ‘आई लव महादेव’ भी उतना ही स्वीकार्य होना चाहिए. देश का कानून किसी को बख्शने वाला नहीं. उन्होंने आगे कहा कि जो हिंदुओं को छेड़ेगा उसे छोड़ेंगे नहीं… और जो सिर तन से जुदा करने की बात करेगा उसे ना तो इस देश का कानून छोड़ेगा और ना ही पूरा हिंदू समाज. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद छत्तीसगढ़ के लिए काला धब्बा था. इसका खात्मा स्वागतयोग्य है और इसे पूरी तरह मिटाना जरूरी है.

तमिलनाडु मुद्दे पर बोले धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने अभियान को राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता की दिशा में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा. उन्होंने तमिलनाडु में भगवान राम के पोस्टर जलाए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं. विपक्ष के नेता, जो अन्य मजहबों के मुद्दों पर मुखर रहते हैं, इस मामले पर चुप क्यों हैं? उन्हें भगवान राम के अपमान पर भी बोलना चाहिए. सेकुलर नेताओं को सभी धर्मों की आवाज समान रूप से उठानी चाहिए.

POK मुद्दे पर शास्त्री
POK मुद्दे पर शास्त्री ने कहा कि हम पाकिस्तान द्वारा कब्जाई गई जमीन वापस लेंगे. ऐसा करने का यही सही समय है. पाकिस्तान में इस समय अराजकता का माहौल है. मैं पाकिस्तान में भी शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. अगर वे पाकिस्तान को नहीं संभाल पा रहे हैं, तो भारत लौट जाएं.

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

I Love Mohammed पर बोले धीरेंद्र शास्त्री, कहा – ‘सिर तन से जुदा की बात कहेगा’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version