Home Dharma Diwali 2024 Upay: दिवाली पर करें इस गाय की पूजा, समुद्र मंथन...

Diwali 2024 Upay: दिवाली पर करें इस गाय की पूजा, समुद्र मंथन से हुई थी उत्पन्न, घर में आएगी सुख, शांति और समृद्धि!

0


Diwali 2024 Upay: हिंदू धर्म में गाय को माता माना जाता है. लोग गाय की पूजा करते हैं. गाय को पूजने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. ग्रंथों में भी एक ऐसी गाय का जिक्र है जिसे देवी की तरह पूजा जाता है. इसका नाम है कामधेनु. कहते हैं कि कामधेनु को पूजने से मन की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. कई ग्रंथों में कामधेनु के अलग-अलग नामों का जिक्र किया गया है, जिनमें सुरभि, नंदा, सुनंदा, सुमन, नंदिनी, सुशीला शामिल हैं.

कामधेनु एक पूर्ण श्वेत (सफेद) गाय है. माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई है. देवताओं और दानवों के बीच हुए समुद्र मंथन से कई रत्न निकले, उनमें से कामधेनु भी एक रत्न है. माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान तेज ध्वनि आई और जब देव और दानवों ने ऊपर देखा तो साक्षात कामधेनु नजर आईं. कामधेनु को ऋषियों ने अपने पास रख लिया. मान्यता है दीपावली पर इस गाय का फोटो या मूर्ति लाकर विधि विधान से पूजा करके इसको मंदिर या सही दिशा में रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और घर से रोग दोष दूर होते हैं.

Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!

कैसी दिखती है कामधेनु
कामधेनु एक सफेद गाय है, जिसके अंदर कई देवी-देवता निवास करते हैं. कुछ कथाओं में कामधेनु का सिर एक महिला की तरह बताया गया है. इसे गायों की माता भी माना जाता है. समुद्र मंथन से उत्पत्ति होने के बाद कामधेनु ने कई चमत्कार दिखाए. जिस किसी के पास ये गाय होती, उसके सभी कार्य सिद्ध हो जाते थे. राजा-महाराजा से लेकर ऋषि-मुनि तक, कामधेनु के चमत्कारों से अभिभूत हुए. लोग उसकी पूजा करने लगे. कहा जाता है कि कामधेनु के पास ऐसी शक्तियां हैं, जिससे हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है. कामधेनु गाय को सभी गायों की माता माना जाता है. यह एक दिव्य गाय है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह सभी इच्छाओं को पूरी करती है.

Crassula Plant: दीपावली पर घर लाएं यह चमत्कारी पौधा? व्यापार और धन में होगी बढ़ोतरी, नौकरी में भी मिल सकता प्रमोशन

कामधेनु गाय से जुड़ी कुछ खास बातें
1. कामधेनु गाय को सुरभि के नाम से भी जाना जाता है.
2. कामधेनु गाय को गायों की माता माना जाता है.
3. कामधेनु गाय को समुद्र मंथन से निकला एक रत्न माना जाता है.
4. कामधेनु गाय को स्वर्ग लोक में रहने वाली माना जाता है.
5. कामधेनु गाय को सभी देवी-देवताओं का निवास स्थान माना जाता है.
6. कामधेनु गाय के चार पैरों को चार वेदों का प्रतीक माना जाता है.
7. कामधेनु गाय के आंखों में सूर्य और चंद्रमा का वास है.
8. कामधेनु गाय को गायों की माता के रूप में चित्रित किया जाता है.
9. कामधेनु गाय को धन, सुख-सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.
10. कामधेनु गाय की मूर्ति घर में रखने से धन-संपदा में वृद्धि होती है.
11. कामधेनु गाय और बछड़े की मूर्ति रखना और पूजा करना बहुत लाभकारी होता है.
12. कामधेनु गाय की मूर्ति घर में रखने के लिए ईशान कोण यानी पूर्वोत्तर दिशा को सबसे अच्छा माना गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version