Home Dharma Effects of Sun Eclipse। ग्रहण का प्रभाव राशियों पर

Effects of Sun Eclipse। ग्रहण का प्रभाव राशियों पर

0


Last Updated:

Surya Grahan 2025 : सूर्य ग्रहण केवल खगोलीय घटना नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन में ऊर्जा, मानसिक स्थिति और कार्यों पर असर डालता है. सही उपाय अपनाने से यह समय लाभकारी साबित हो सकता है. 2025 का सूर्य ग्रहण, चाहे दिखाई दे या न दे, सभी के लिए सावधानी और साधना का संदेश लेकर आया है.

कैसे असर डालेगा 2025 का सूर्य ग्रहण आपकी राशि पर? जानें 12 राशियों का उपायसूर्य ग्रहण 2025
Surya Grahan 2025 : साल 2025 का पितृ पक्ष चंद्र ग्रहण के साथ शुरू हुआ और अब सूर्य ग्रहण के साथ समाप्त हो रहा है. इस समय ज्योतिषीय दृष्टि से कई बदलावों की संभावना रहती है. सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 को रात 11 बजे से 22 सितंबर सुबह 3:23 तक रहेगा. भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा, लेकिन ज्योतिष के अनुसार इसका प्रभाव महसूस होगा. ऐसे समय में सावधानियां बरतना फायदेमंद माना जाता है, खासकर गर्भवती महिलाओं और जो जीवन में बड़े फैसले लेने वाले हैं उनके लिए. ग्रहण का समय साधना, मंत्र जाप और ध्यान के लिए भी बहुत खास माना जाता है. सूर्य ग्रहण के दौरान खाने-पीने या नहाने धोने की परंपरागत पाबंदियां इस बार भारत में जरूरी नहीं हैं. भारत में सूर्य का दर्शन नहीं होगा, इसलिए सूतक या पातक का असर नहीं रहेगा, लेकिन जीवन में होने वाले बदलावों और मानसिक शांति के लिए सावधान रहना लाभकारी है. गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त ध्यान रखना चाहिए और बच्चों या यात्रा संबंधी फैसलों में सोच-समझ कर कदम उठाना चाहिए. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

राशियों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव अलग-अलग दिखाई देगा. मेष राशि के लिए स्वास्थ्य और नौकरी से संबंधित सावधानियां जरूरी हैं. लोन या ऋण लेने में समय से पहले कागजात की जांच कर लें. वृषभ राशि वालों को रिश्तों और संतान पक्ष में थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. मिथुन राशि वालों के लिए करियर और धार्मिक कार्य में लाभ के योग बन रहे हैं. कर्क राशि को धन संबंधी फैसले सोच-समझ कर लेने चाहिए.

धनु और मकर राशि के लिए करियर और वित्तीय मामलों में यह समय लाभकारी है. धनु राशि के लोग नए प्रोजेक्ट या नौकरी के अवसर पा सकते हैं. मकर राशि के लोग सामाजिक और वित्तीय लाभ महसूस करेंगे. कुंभ राशि के लिए माता-पिता और सरकारी कामों में थोड़ी सावधानी की जरूरत होगी, जबकि मीन राशि के लोग पदोन्नति, तीर्थ यात्रा और मंदिर दर्शन जैसी गतिविधियों में लाभ पाएंगे.

ग्रहण का प्रभाव लगभग 40 दिन तक महसूस किया जा सकता है. यह समय मानसिक शांति और साधना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मंत्र जाप, ध्यान और सकारात्मक सोच से मन की स्थिरता और जीवन में संतुलन बना रहता है. सूर्य ग्रहण के दौरान ओम घृणी सूर्य नमः जैसे मंत्र जाप करने से जीवन में ऊर्जा और शक्ति बढ़ती है. माता-पिता की सेवा और जरूरतमंदों को दान देने से ग्रहण का सकारात्मक प्रभाव बढ़ता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

कैसे असर डालेगा 2025 का सूर्य ग्रहण आपकी राशि पर? जानें 12 राशियों का उपाय

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version