Home Astrology राशि अनुसार करवाचौथ गिफ्ट से जीवनसाथी को प्रेम और समृद्धि दें

राशि अनुसार करवाचौथ गिफ्ट से जीवनसाथी को प्रेम और समृद्धि दें

0


Astro, करवाचौथ का व्रत साल भर में एक बार आता है. इसमें महिलाएं दिनभर भूखी प्यासी रहकर व्रत करती हैं, और अपने पति के लंबे जीवन की कामना करती हैं. आजकल कई पुरूष भी अपनी जीवन संगिनी के साथ इस व्रत को करते हैं. इसके अलावा शाम को पूजा के पहले या पूजा के बाद गिफ्ट भी देते हैं. पर अगर आप अपने जीवनसाथी को उनकी राशि के अनुसार उपहार देंगे, तो न केवल उन्हें खुशी मिलेगी बल्कि आपके वैवाहिक जीवन में भी प्रेम और समृद्धि बढ़ेगी. नीचे हर राशि के अनुसार उपयुक्त तोहफों की सूची दी गई है.

 राशि अनुसार करवाचौथ गिफ्ट आइडिया

मेष (Aries)- सोने के आभूषण, मूंगे की अंगूठी, तांबे की वस्तुएं रिश्ते में ऊर्जा दे सकते हैं. इससे आपके रिश्ते में स्थिरता आएगी.

वृषभ (Taurus)- लाल रंग की साड़ी, इत्र, लाल गहने दे सकते हैं, इससे आपके बीच प्रेम और स्वास्थ्य में सुधार होगा.

मिथुन (Gemini)- पीले कपड़े, धार्मिक वस्तुएं, चांदी के गहने संवाद और इससे समझ में वृद्धि होती है.

कर्क (Cancer)- मोती का हार, चांदी की पायल, क्रीम रंग की साड़ी देने से भावनात्मक संतुलन और शांति आती है.

सिंह (Leo)- गोल्डन साड़ी, घड़ी, तांबे की वस्तुएं देने से आत्मविश्वास और आकर्षण बढ़ता है.

कन्या (Virgo)- पीले कपड़े, शोपीस, हरी चूड़ियां देने से रोमांस और सौंदर्य में वृद्धि होती है.

तुला (Libra)- गुलाबी रंग की चीजें, परफ्यूम, सुंदर श्रृंगार सामग्री देने से संतुलन और सौंदर्य में बृद्धि होती है.

वृश्चिक (Scorpio)- लाल रंग की चुनरी, मंगलसूत्र, परफ्यूम दे सकते हैं. इससे रिश्ते में गहराई और समर्पण आता  है.

धनु (Sagittarius)- पीले वस्त्र, धार्मिक पुस्तकें, चंदन आदि चीजें दे सकते हैं. इससे आध्यात्मिक जुड़ाव बना रहेगा.

मकर (Capricorn)- मोती, क्रीम रंग की साड़ी, चांदी की वस्तुएं दे सकते हैं. इससे स्थिरता और समर्पण बना रहेगा.

कुंभ (Aquarius)- इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, नीले रंग की चीजें दे सकते हैं. इससे नवाचार और समझ आती है.

मीन (Pisces)- पीले वस्त्र, धार्मिक मूर्तियां, इत्र आदि चीजें दे सकते हैं. इससे भावनात्मक जुड़ाव और प्रेम बढ़ेगा.

 टिप्स:

तोहफा देते समय एक छोटा सा लव नोट या हैंडमेड कार्ड ज़रूर जोड़ें.
अगर संभव हो तो उपहार को पूजा के बाद दें, ताकि उसका आध्यात्मिक महत्व भी बढ़े.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-karwa-chauth-2025-give-this-gift-to-your-life-partner-according-to-your-zodiac-sign-it-will-bring-happiness-in-your-married-life-ws-l-9653970.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version