राशि अनुसार करवाचौथ गिफ्ट आइडिया
वृषभ (Taurus)- लाल रंग की साड़ी, इत्र, लाल गहने दे सकते हैं, इससे आपके बीच प्रेम और स्वास्थ्य में सुधार होगा.
कर्क (Cancer)- मोती का हार, चांदी की पायल, क्रीम रंग की साड़ी देने से भावनात्मक संतुलन और शांति आती है.
कन्या (Virgo)- पीले कपड़े, शोपीस, हरी चूड़ियां देने से रोमांस और सौंदर्य में वृद्धि होती है.
वृश्चिक (Scorpio)- लाल रंग की चुनरी, मंगलसूत्र, परफ्यूम दे सकते हैं. इससे रिश्ते में गहराई और समर्पण आता है.
मकर (Capricorn)- मोती, क्रीम रंग की साड़ी, चांदी की वस्तुएं दे सकते हैं. इससे स्थिरता और समर्पण बना रहेगा.
मीन (Pisces)- पीले वस्त्र, धार्मिक मूर्तियां, इत्र आदि चीजें दे सकते हैं. इससे भावनात्मक जुड़ाव और प्रेम बढ़ेगा.
तोहफा देते समय एक छोटा सा लव नोट या हैंडमेड कार्ड ज़रूर जोड़ें.
अगर संभव हो तो उपहार को पूजा के बाद दें, ताकि उसका आध्यात्मिक महत्व भी बढ़े.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-karwa-chauth-2025-give-this-gift-to-your-life-partner-according-to-your-zodiac-sign-it-will-bring-happiness-in-your-married-life-ws-l-9653970.html