Home Dharma Eid Mubarak Wishes: अल्लाह आपकी जिंदगी को खुशियों से भर दे…इन प्यारे...

Eid Mubarak Wishes: अल्लाह आपकी जिंदगी को खुशियों से भर दे…इन प्यारे कोट्स, विशेज और शायरी से अपनों को दें ईद की मुबारकबाद

0


Eid Mubarak Wishes: ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है. रमजान खत्म होने के बाद ईद मनाई जाती है. रमजान के पाक महीने में रोजा रखा जाता है और जब यह महीना खत्म होता है तो इसके बाद ईद मनाई जाती है. इस ईद को ईद उल फितर व मीठी ईद कहा जाता है. ईद का त्योहार अपनों के लिए ढ़ेरा सारा मौहब्बत, भाईचारा व खुशियां लेकर आता है, जिस सब मिलकर एक दुसरे के साथ बांटते हैं व एक दूसरे के गले मिलकर उन्हें ढ़ेर सारी मुबारकबाद देते हैं.

लेकिन कई बार हम अपनों के पास नहीं जा पाते या फिर कुछ लोग हमसे इतनी दूर होते हैं कि हमें उन्हें गले मिलकर मुबारकबाद देने का मौका नहीं मिलता. तो ऐसे में आप उन्हें ऑनलाइन कुछ मैसेजस भेज सकते हैं और उन्हें अपने शब्दों की मिठास से मुबारकबाद दे सकते हैं. जिन्हें पढ़कर अपनों का दिल व चेहरा दोनों खिल उठेगा. तो अगर आप भी अपने दोस्त, चाहने वालों को स्पेशल अंदाज में ईद की मुबारकबाद देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन विशेज और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं…

ईद मुबारक के मैसेजेस

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक.
ईद मुबारक!

ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो;
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो;
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो;
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक!

मीठी सेवइयों की खुशबू,
नरम-नरम रोटी और बिरयानी का जायका,
ईद का त्योहार लाए खुशियों की बहार,
आपको और आपके परिवार को ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद!
ईद मुबारक!

कोई इतना चाहे तो हमें बताना
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
ईद मुबारक़ तो हर कोई कह लेगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना.
ईद मुबारक!

ईद का त्यौहार है,
रमजान की रहमतों का इनाम है,
अल्लाह से दुआ है हमारी,
आपके जीवन में हमेशा बरकत और खुशियां रहें.
ईद मुबारक!

आग़ाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है,
जिसने भी रखे रोज़े.
ईद मुबारक!

अल्लाह आपकी जिंदगी को खुशियों से भर दे,
आपको हर खुशी अता करे,
रब से यही दुआ है हमारी कि आपकी हर मुराद पूरी हो जाए.
ईद मुबारक!

खुदा की रहमत का साया हो,
दुआओं ने आपके दिल को छू लिया हो,
रमजान की तरह पाक हो जिंदगी,
ईद का हर लम्हा खुशहाल हो.
ईद मुबारक!

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन,
कि आमीन कहने से पहले ही,
आपकी हर दुआ कुबूल हो जाए.
ईद मुबारक!

रमजान में ना मिल सके।
ईद में नज़रें ही मिला लूं।।
हाथ मिलाने से क्या होगा।
सीधा गले से लगा लूं।।
ईद मुबारक!

समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक
ईद मुबारक!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version