Home Dharma ganesh chaturthi 2025 pujan samagiri list in hindi Ganesh Ji ke puja...

ganesh chaturthi 2025 pujan samagiri list in hindi Ganesh Ji ke puja ke liye saman ki list | गणेश चतुर्थी पूजन सामग्री लिस्ट, आज ही ले आएं सारा सामान, ताकि बिना किसी विघ्न के हो सके बप्पा की पूजा

0


Ganesh Chaturthi 2025 Pujan Samagiri List: गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त दिन बुधवार को मनाया जाएगा और यह दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश का जन्मदिवस माना जाता है. गणेश जी को सिद्धिदाता और प्रथम पूज्य माना गया है, इसलिए इस दिन उनकी पूजा से जीवन के सभी विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं और व्रत एवं पूजा करने से धन, बुद्धि, संतान सुख, विवाह और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है. 27 अगस्त से 11 दिन तक गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा और घर व पंडालों में गणेशजी को विराजमान किया जाएगा. बप्पा की पूजा अर्चना में किसी तरह का विघ्न ना आए इसलिए पूजन सामग्री की लिस्ट देख लें. आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी पूजा के लिए पूरी सामग्री लिस्ट…

गणेश चतुर्थी का महत्व
गणेश जी को विघ्नविनायक, प्रथम पूज्य और सिद्धिदाता कहा गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेशजी का प्राकट्य हुआ था. किसी भी शुभ कार्य से पहले उनकी पूजा करने का विधान है ताकि कार्य बिना बाधा के पूर्ण हो. गणेश जी की पूजा से जन्मकुंडली के दोष भी शांत होते हैं और ग्रहों के पाप प्रभाव कम होते हैं. गणेश चतुर्थी का महत्व यह है कि यह दिन हमारे जीवन से विघ्नों को दूर कर, सुख-संपत्ति, सौभाग्य और समृद्धि प्रदान करने वाला है.

गणेश चतुर्थी पूजन सामग्री सूची
1- गणेश जी की प्रतिमा/मूर्ति (मिट्टी की शुभ मानी जाती है)
2- पूजा के लिए चौकी या पाट
3- लाल अथवा पीला आसन/कपड़ा
4- पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, शक्कर)
5– कलश जल सहित, नारियल व आम के पत्ते
6- पान के पत्ते, सुपारी, लौंग, इलायची
7- अक्षत (चावल), दूर्वा (तीन पत्ती घास)
8- सिंदूर, हल्दी, कुंकुम, रोली, चंदन
9- धूप, दीपक, कपूर, अगरबत्ती
10- फूल (विशेषकर लाल फूल) और माला
11- फलों में केला, अनार, नारियल, अमरूद, और मौसमी फल
12- मिठाइयां (विशेषकर मोदक और लड्डू)
13- नैवेद्य (पकवान, पंचमेवा, पान)
14- पूजा के लिए घंटी, शंख, आरती की थाली

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version