Home Dharma Ganesh Temple: उज्जैन के इस गणेश मंदिर में अनोखी प्रतिमा, यहां 5...

Ganesh Temple: उज्जैन के इस गणेश मंदिर में अनोखी प्रतिमा, यहां 5 बुधवार लगातार आने की बड़ी महिमा, जानें

0


Last Updated:

Ujjain Famous Ganesh Temple: उज्जैन में एक ऐसा गणेश मंदिर है, जहां की मूर्ति दूसरे मंदिरों से अलग है. यहां की कहानी और मान्यता भी हैरान करने वाली है. जानें…

Ujjain News: धार्मिक नगरी उज्जैन अपने विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर के लिए जानी जाती है. यहां हर गली-चौराहे पर शिव की आभा महसूस की जाती है. इसी पावन नगरी में स्थित है एक प्राचीन और चर्चित मंदिर चौर गणेश. यह मंदिर सिंहस्थ मेला क्षेत्र के रामजनार्दन मार्ग पर स्थित है और इसकी मान्यता हजारों साल पुरानी बताई जाती है. अवंतिका खंड में भी इस मंदिर का उल्लेख मिलता है.

दरअसल, मंदिर में स्थापित गणेशजी का वास्तविक नाम दुर्मुख गणेश है, लेकिन समय के साथ लोग इन्हें ‘चौर गणेश’ कहने लगे. मान्यता है कि प्राचीन समय में चोर चोरी करने से पहले यहां माथा टेकते थे और चोरी के सामान का बंटवारा भी यहीं करते थे. हालांकि, मंदिर के पुजारी नीरज रावत बताते हैं कि गणेशजी का नाम ‘चौर’ है, ‘चोर’ नहीं. असम में भी इस तरह की प्रतिमाएं देखने को मिलती हैं और यहां तंत्र क्रिया का विशेष महत्व माना जाता है.

मंदिर में अनोखी प्रतिमा…
इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता है गणेशजी की प्रतिमा. सामान्यतः गणेशजी की सूंड दाईं ओर होती है, जबकि यहां की मूर्ति में सूंड बाईं ओर उठी हुई है. यह मंदिर उज्जैन के अष्टविनायक मंदिरों में से एक है और मान्यता है कि सच्चे मन से यहां की गई प्रार्थना अवश्य फल देती है.

5 बुधवार लगातार आए तो…
पुजारी गजानंद गुरुजी के अनुसार, यह मंदिर माता सीता द्वारा स्थापित किया गया था और तंत्र साधना में इसका विशेष महत्व है. यहां वाममार्ग पूजा भी की जाती है. देशभर से तंत्र साधक साधना के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि जो कोई लगातार पांच बुधवार यहां दर्शन करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

उज्जैन के इस गणेश मंदिर में अनोखी प्रतिमा, 5 बुधवार लगातार आने की बड़ी महिमा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version