Home Dharma Ganesh Utsav: विश्व की सबसे बड़ी नृत्य मुद्रा में गणेश प्रतिमा! यहां...

Ganesh Utsav: विश्व की सबसे बड़ी नृत्य मुद्रा में गणेश प्रतिमा! यहां विराजे 6 भुजा धारी गजानन, जानें महिमा

0


Last Updated:

मंदिर के पुजारी महेश भट्ट बताते है कि, यह प्रतिमा छः भुजाओं के साथ नृत्य मुद्रा में स्थापित है और इसकी ऊंचाई साढ़े 11 फीट है. इसे एक ही पाषाण शिला पर तराशा गया है. पुरातत्वविदों का कहना है कि नृत्य मुद्रा में इ…और पढ़ें

Khargone News: गणेश उत्सव पर देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. लेकिन, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का एक मंदिर भक्तों के आकर्षण का बड़ा केंद्र बन जाता है. यहां मंदिर में विश्व की सबसे ऊंची भगवान गणेश की लगभग साढ़े 11 फीट ऊंची प्रतिमा विराजमान है, जो नृत्य मुद्रा में है. प्रतिमा की विशालता और मंदिर की अनोखी शैली भक्तों को हैरान कर देती है. यही वजह है कि गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

देवों की नगरी देवगढ़ चोली गांव का यह मंदिर श्री षष्टानंद सिद्धेश्वर गजानन मंदिर के नाम से जाना जाता है. पुरातत्व विभाग इसे परमार काल का मानता है और इसकी स्थापना लगभग 9वीं शताब्दी में बताई जाती है. वहीं ग्रामीणों का विश्वास है कि मंदिर का इतिहास पांडव काल से जुड़ा हुआ है. पांडवों में इसकी स्थापना की है.

अद्वितीय नृत्य मुद्रा प्रतिमा
मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यहां स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति है. मंदिर के पुजारी महेश भट्ट बताते हैं कि यह प्रतिमा छः भुजाओं के साथ नृत्य मुद्रा में स्थापित है और इसकी ऊंचाई साढ़े 11 फीट है. इसे एक ही पाषाण शिला पर तराशा गया है. पुरातत्वविदों का कहना है कि नृत्य मुद्रा में इतनी बड़ी प्रतिमा पूरे देश में और कहीं नहीं है. वहीं, किंवदंती है कि, इस प्रतिमा का निर्माण छह माह की रात्रि में हुआ है.

गर्भगृह का दरवाजा महज 4 फिट का
मंदिर का गर्भगृह अपने आप में अद्भुत है. इसका दरवाजा केवल 4 फीट ऊंचा और 2 फीट चौड़ा है, लेकिन इसके भीतर इतनी विशालकाय प्रतिमा खड़ी है. यहां आने वाले हर भक्त में मन यह सवाल उठाया है कि आखिर मूर्ति अंदर किसे गई होगी? पुजारी बताते हैं कि यह प्रतिमा कहीं से लाई नहीं गई बल्कि उसी स्थान पर तराशी गई थी और स्थापना की गई. उसके बाद गर्भगृह का निर्माण किया गया, जबकि अन्य जगहों पर पहले मंदिर का निर्माण होता है और फिर मूर्ति की स्थापना होती है.

धूमधाम से मनता है गणेश उत्सव
वहीं, मंदिर से जुड़े किशोर ठाकुर बताते है कि, मंदिर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. नौ दिनों तक भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार और पूजा-अर्चना होती है. अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर शोभायात्रा निकलती है, जिसमें दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु शामिल होते है. प्रतिमा ऊंची होने की वजह से भगवान के श्रृंगार और वस्त्र बदलने के लिए सीढ़ी का सहारा लेना पड़ता है.

गांव में 284 से ज्यादा मंदिर
बता दें कि, चोली गांव को देवगढ़ के नाम से भी जाना जाता है. यहां लगभग 284 छोटे-बड़े मंदिर मौजूद हैं और उन्हीं में सबसे अनोखा है यह गणेश मंदिर. वर्तमान में पुजारी परिवार की सातवीं पीढ़ी इस मंदिर की सेवा कर रही है. चोली का यह प्राचीन मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर का भी गौरवपूर्ण प्रतीक है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता यहां दर्शन करने आते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

विश्व की सबसे बड़ी नृत्य मुद्रा में गणेश प्रतिमा! यहां पर 6 भुजा वाले गजानन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version