Last Updated:
Gangaur Vrat 2025 Daan: गणगौर के दिन ऐसे लोग जिनके वैवाहिक संबंधों में बाधाएं आ रही है या किसी कारण से विवाह टल रहा है तो गणगौर पर कुछ वस्तुएं दान करके इस परेशानी को खत्म किया जा सकता है.

Gangaur Vrat 2025 Daan: गणगौर व्रत में जरूर करें इन चीजों का दान, विवाह में आ रही अड़चनें होंगी दूर, जल्द बनेंगे योग
हाइलाइट्स
- गणगौर व्रत चैत्र शुक्ल तृतिया को मनाया जाता है.
- श्रृंगार, अन्न, नारियल और घी का दान शुभ माना जाता है.
- विवाह में अड़चनें दूर करने के लिए घी का दान करें.
Gangaur Vrat 2025 Daan: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि को गणगौर मनाया जाता है. इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और दाम्पत्य जीवन में सुख शांति के लिए व्रत करती है.गणगौर पर भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन किया जाता है और उनसे एक सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना की जाती है. गणगौर का दिन न केवल शादी शुदा लोगों के लिए खास है बल्कि इस दिन कुंवारे लोग भी कुछ उपाय कर सकते हैं.मान्यता है कि ऐसे लोग जिनके वैवाहिक संबंधों में बाधाएं आ रही है या किसी कारण से विवाह टल रहा है तो गणगौर पर कुछ वस्तुएं दान करके इस परेशानी को खत्म किया जा सकता है.
इस दिन पड़ रही है गणगौर तीज
पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र शुक्ल तृतीया तिथि 31 मार्च को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर प्रारंभ हो रही है और यह 1 अप्रैल मंगलवार को सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर खत्म हो जाएगी. इस बार तृतीया तिथि द्वितीया के साथ ही है क्योंकि 1 अप्रैल को सूर्योदय से पूर्व ही इसका क्षय हो रहा है. ऐसे में गणगौर 31 मार्च सोमवार को है.
श्रृंगार का करें दान
गणगौर के लिए श्रृंगार का सामान दान करना शुभ माना जाता है.इस दिन सोलह श्रृंगार माता पार्वती को अर्पित करना चाहिए. बता दें माता पार्वती को श्रृंगार बहुत प्रिय है ,जो व्यक्ति माता को श्रृंगार चढ़ाता है और उसे महिलाओं को दान करता है उसका प्रेम जीवन सुखमय हो जाता है. इस उपाय को करने से शादी में आ रुकावटें भी खत्म हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें- Chaitra Month Tulsi Upay: चैत्र के महीने में करें तुलसी का छोटा उपाय, बदल जाएगा भाग्य! वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां
अन्न का करें दान
गणगौर के दिन पुण्य प्राप्त करने के लिए अन्न का दान करना बेहद शुभ होता है.इस दिन अन्न दान करने से घर में सुख समृद्धि आती है. मान्यता है कि गणगौर के दिन अन्न दान करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और माता पार्वती प्रसन्न होती हैं.
नारियल का करें दान
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नारियल शुभता का प्रतीक होता है. गणगौर के दिन नारियल का दान भी किया जाता है ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. श्रीफल का दान करने से घर में सुख समृद्धि का प्रवेश होता है और खुशहाली बनी रहती है.
यह भी पढ़ें- Shani Rekha In Hand: हथेली पर मौजूद शनि रेखा दिलाएगी सुख-सुविधा, कर देगी मालामाल! क्या आपके हाथों में है ये लाइन
घी का करें दान
यदि विवाह में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो घी का दान करने से आपको छुटकारा मिल सकता है.गणगौर के दिन शुद्ध घी का दान करने से आपके प्रतिकूल ग्रह भी अनुकूल हो जाते हैं.ग्रह अनुकूल होते ही आपकी शादी में आ रही रुकावटें भी खत्म हो जाती हैं. ध्यान रखें कि देसी गाय के शुद्ध घी का ही दान करें जिससे आपको असरदार परिणाम प्राप्त हो सकें.