दिसंबर में 2 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन और 2 ग्रहों की चाल में बदलाव होने वाला है. शुक्र का गोचर मकर राशि में 2 दिसंबर को दोपहर में 12 बजकर 05 मिनट पर होगा. उसके बाद शुक्र 28 दिसंबर को कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. वहीं ग्रहों के राजा सूर्य का धनु में गोचर 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर होगा. बुध ग्रह 16 दिसंबर को वृश्चिक राशि में मार्गी होगा, वहीं मंगल कर्क राशि में उल्टी चाल प्रारंभ करेंगे. दिसंबर में इन 4 बड़े ग्रहों के हलचल से 4 राशि के लोगों को लाभ होने की उम्मीद है. इन लोगों के लिए नई जॉब, आय, सुख और समृद्धि का योग बन रहा है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी बता रहे हैं कि दिसंबर में ग्रहों के गोचर और बदलने वाली चाल से किन राशिवालों को फायदा हो सकता है.
दिसंबर में 4 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम!
वृषभ: दिसंबर में ग्रहों के हलचल का शुभ प्रभाव वृषभ राशिवालों पर होगा. जो लोग बेरोजगार हैं या नई नौकरी की तलाश में हैं, उनको खुशखबरी मिल सकती है. आपकी आमदनी में बढोत्तरी होने की उम्मीद है. धन लाभ से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
इस माह में आप कोई नया मकान या नई गाड़ी खरीद सकते हैं. आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. यदि आप कोई नया काम प्रारंभ करना चाहते हैं या किसी नई योजना पर काम करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है, आपको मन मुताबिक सफलता मिल सकती है. जो लोग विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, उनको मौका मिल सकता है. व्यापारी वर्ग के लोगों को मुनाफा कमाने के अवसर मिलेंगे.
सिंह: दिसंबर में सिंह राशि के लोगों की किस्मत बदल सकती है क्योंकि आपको ग्रहों का साथ मिलेगा. आपके लिए समय अच्छा है, नई नौकरी की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे. आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है. हालांकि वर्तमान नौकरी में भी आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. आपके फैसलों की प्रशंसा की जाएगी. काम से नई पहचान और पद मिल सकता है.
आर्थिक दृष्टि से भी यह महीना अच्छा कहा जा सकता है. खर्च अधिक होने के बाद भी आप कुछ बचत करने में सफल हो सकते हैं. आय बढ़ने की संभावना है. बिजनेस से जुड़े लोगों को कोई नया पार्टनर या निवेश का प्रस्ताव मिल सकता है. इससे आपकी आमदनी बढ़ने की उम्मीद होगी. आपके घर कोई नया मेहमान आ सकता है. सेहत ठीक रहेगी.
तुला: दिसंबर में ग्रहों के हलचल से आपकी बंद किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं. अटके हुए काम पूर होंगे और नए संपर्क बन सकते हैं. इससे भी आपके काम आसान होंगे. जिन लोगों का अभी तक विवाह नहीं हुआ है, उनके लिए शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं या फिर आपको कोई लव पार्टनर मिल सकता है. आपकी लाइफ में रोमांस का अनुभव होगा.
व्यपारी वर्ग के लोगों के लिए समय अच्छा है. आप अपनी योजनाओं को लागू करके काम को आगे बढ़ा सकते हैं, इसका असर आपके मुनाफे पर होगा. आमदनी बढने से बैंक बैलेंस बढ़ेगा. आपकी राशि के लोगों के लिए विदेश यात्रा का योग बन रहा है.
मकर: दिसंबर का समय मकर राशि के लोगों के लिए शुभ साबित हो सकता है. पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा, पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. करियर में उन्नति का समय है. आपके काम बनते जाएंगे और आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं. बिजनेस करने वालों के लिए धन लाभ का मौका है.
कामकाजी लोगों को इस महीने यात्रा से लाभ होने की उम्मीद है. नौकरी करने वाले लोगों के पद और प्रभाव में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. इस बीच आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन लापरवाही से बचें.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 08:32 IST
