Home Dharma Griha Pravesh Muhurat March 2025: मार्च में गृह प्रवेश के लिए केवल...

Griha Pravesh Muhurat March 2025: मार्च में गृह प्रवेश के लिए केवल 5 ही शुभ मुहूर्त, अप्रैल में तो बस एक दिन, देखें तारीख

0


Last Updated:

Griha Pravesh Muhurat March 2025 date and time: इस बार मार्च में गृह प्रवेश के लिए केवल 5 दिन ही शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं, वहीं अप्रैल के महीने में तो गृह प्रवेश के लिए बस 1 ही मुहूर्त है. तिरुपति के ज्यो…और पढ़ें

मार्च में गृह प्रवेश के लिए केवल 5 मुहूर्त, अप्रैल में एक दिन, देखें तारीख

मार्च 2025 के गृह प्रवेश मुहूर्त.

हाइलाइट्स

  • नए घर में जाने से पूर्व गृह प्रवेश करते हैं.
  • गृह प्रवेश पूजा परिवार के सुख, समृद्धि और शांति के लिए करते हैं.
  • गृह प्रवेश पर गणेश जी, वास्तु देवता, पितृ देव आदि की पूजा करते हैं.

अंग्रेजी कैलेंडर का तीसरा माह मार्च 1 तारीख शनिवार से शुरू होने वाला है. जो लोग अपना नया मकान बना लिए हैं या मार्च में नए घर का काम पूरा होने वाला है और वे गृह प्रवेश कराना चाहते हैं तो उनको मार्च में गृह प्रवेश की तारीखों को जान लेना चाहिए. इस बार मार्च में गृह प्रवेश के लिए केवल 5 दिन ही शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं, वहीं अप्रैल के महीने में तो गृह प्रवेश के लिए बस 1 ही मुहूर्त है. गृह प्रवेश के दिन नवग्रह, देवी अन्नपूर्णा, गणेश जी, वास्तु देवता, पितृ देव आदि की पूजा करके हवन करते हैं. य​ह पूजा नए घर में सुख, समृद्धि और शांति की मंगल कामना करने के लिए की जाती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं मार्च 2025 के गृह प्रवेश मुहूर्त और तारीख के बारे में.

मार्च 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त
1 मार्च, दिन: शनिवार, गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त- दिन में 11:22 बजे से अगले दिन सुबह 06:45 बजे तक
नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद, तिथि: फाल्गुन शुक्ल द्वितीया, तृतीया
त्रिपुष्कर योग: 06:46 ए एम से 11:22 ए एम तक
साध्य योग: सुबह से 04:25 पी एम तक

5 मार्च, दिन: बुधवार, गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त- 01:08 ए एम से अगले दिन सुबह 06:41 बजे तक
नक्षत्र: रोहिणी, तिथि: फाल्गुन शुक्ल सप्तमी
सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन
रवि योग: 06:42 ए एम से 01:08 ए एम तक, मार्च 06

6 मार्च, दिन: बृहस्पतिवार, गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त- सुबह 06:41 बजे से सुबह 10:50 बजे तक
नक्षत्र: रोहिणी, तिथि: फाल्गुन शुक्ल सप्तमी

14 मार्च, दिन: शुक्रवार, गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त- दोपहर 12:23 बजे से अगले दिन सुबह 06:31 बजे तक
नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी
तिथि: चैत्र कृष्ण प्रतिपदा

15 मार्च, दिन: शनिवार, गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त: सुबह 06:31 बजे से सुबह 08:54 बजे तक
नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी
तिथि: चैत्र कृष्ण प्रतिपदा

अप्रैल 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त
15 मार्च के बाद गृह प्रवेश के लिए काफी लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि अप्रैल में गृह प्रवेश का एक ही मुहूर्त है, वो भी महीने के अंत में है. 15 मार्च से फिर 44 दिनों के बाद ही गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त मिलेगा.

30 अप्रैल 2025, दिन: बुधवार, गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त- सुबह 05:41 बजे से दोपहर 02:12 बजे तक
नक्षत्र: रोहिणी
तिथि: तृतीया
शोभन योग: प्रात:काल से दोपहर 12:02 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन
रवि योग: 04:18 पी एम से 05:40 ए एम, मई 01

homedharm

मार्च में गृह प्रवेश के लिए केवल 5 मुहूर्त, अप्रैल में एक दिन, देखें तारीख

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version