Last Updated:
इस साल 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा, और संयोग से यह शुक्रवार के दिन पड़ रहा है. इससे लोगों को लॉन्ग वीकेंड का शानदार मौका मिल गया है, जिससे कई पर्यटक नैनीताल की ओर रुख कर रहे हैं.
नैनीताल में बढ़ने लगी सैलानियों की संख्या
हाइलाइट्स
- होली के लॉन्ग वीकेंड से नैनीताल में पर्यटन बढ़ा.
- नैनीताल में होटलों की एडवांस बुकिंग में तेजी आई.
- नैनीताल का मौसम सुहावना, पर्यटकों की संख्या बढ़ी.
नैनीताल. उत्तराखंड की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल में बीते कुछ हफ्तों से पर्यटकों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही थी. इसका मुख्य कारण प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ (Mahakumbh 2025) माना जा रहा था, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने पहुंचे थे. कुंभ के चलते अयोध्या और बनारस में भी लोगों का तांता लगा था. लेकिन अब शाही स्नान के साथ महाकुंभ का समापन हो चुका है, और होली के त्योहारी सीजन के चलते नैनीताल में पर्यटन व्यवसाय एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है.
इस साल 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा, और संयोग से यह शुक्रवार के दिन पड़ रहा है. इससे लोगों को लॉन्ग वीकेंड का शानदार मौका मिल गया है, जिससे कई पर्यटक नैनीताल की ओर रुख कर रहे हैं. नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों में एडवांस बुकिंग में तेजी आई है, और उम्मीद की जा रही है कि मार्च के मध्य तक नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होगा.
पर्यटन व्यवसायों को मिलेगी राहत
दिग्विजय सिंह कहते हैं कि नैनीताल में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की उम्मीद आने वाले महीने से काफी ज्यादा है. बीते एक महीने से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य पर्यटन सेवाओं से जुड़े व्यवसायियों को कम पर्यटकों के चलते नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन अब जैसे-जैसे बुकिंग बढ़ रही है, उम्मीद की जा रही है कि इस लॉन्ग वीकेंड से पर्यटन उद्योग को फिर से मजबूती मिलेगी.
नैनीताल की खूबसूरत वादियों में मनाए होली
इन दिनों नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. ऐसे में नैनीताल की खूबसूरती, नैनी झील की शांति और ठंडी हवाओं के बीच होली मनाने का एक अलग ही आनंद होता है. पर्यटकों नैनीताल आकर नौकायान, ट्रेकिंग और मॉल रोड पर घूमने के साथ-साथ आसपास के दर्शनीय स्थलों जैसे स्नो व्यू पॉइंट, टिफिन टॉप और हाई एल्टीट्यूड जू का आनंद लेने ले सकते हैं.
Nainital,Uttarakhand
February 27, 2025, 12:05 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-after-mahakumbh-holi-long-weekend-to-boost-tourism-at-hill-stations-local18-9063312.html