Home Dharma guru kark rashi gochar 2025 | hans mahapurush rajyog formed by guru...

guru kark rashi gochar 2025 | hans mahapurush rajyog formed by guru gochar after 100 years | गुरु का कर्क राशि में गोचर | हंस महापुरुष योग का राशियों पर प्रभाव

0


Last Updated:

Jupiter Transit In Cancer 2025: गुरु ग्रह कर्क राशि में गोचर कर चुके हैं और कर्क राशि गुरु ग्रह की उच्च राशि है. ऐसे में ज्योतिष के अनुसार, इस बार दिवाली पर हंस योग का निर्माण हो रहा है, जो 5 राशियों के लिए शानदार रहने वाला है. आइए जानते हैं गुरु गोचर से किन किन राशियों को फायदा होगा…

दिवाली का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा लेकिन उससे पहले देवताओं के गुरु बृहस्पति के कर्क राशि में गोचर कर चुके हैं. कर्क राशि गुरु ग्रह की उच्च राशि है, जिससे हंस महापुरुष योग का निर्माण हो रहा है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 100 साल बाद दिवाली के पावन पर्व पर हंस महापुरुष राजयोग का होना बहुत शुभ माना जाता है. इस राजयोग के प्रभाव से 5 राशियों को हर सुख की प्राप्ति होगी और धन व लाभ में अच्छी वृद्धि होगी. साथ ही इन राशियों पर गुरु की कृपा से पर्सनल व प्रफेशन लाइफ में लाभ भी मिलेगा. आइए जानते हैं गुरु के गोचर से बने इस योग के प्रभाव से किन किन राशियों को लाभ होने वाला है.

शुभ योग का मिथुन राशि पर प्रभाव
दिवाली पर बन रहे हंस महापुरुष योग का लाभ मिथुन राशि वालों को मिलने वाला है. मिथुन राशि वालों को दिवाली से ही भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपको माता लक्ष्मी की कृपा से आमदनी के अन्य स्त्रोत के बारे में जानकारी भी मिलेगी. मिछुन राशि वालों के परिवार में सुख-शांति और दिवाली की धूम रहेगी और घर से मिठाइयों की खुशबू भी आएगी. मिथुन राशि वालों की लव लाइफ में सुधार आएगा और रिलेशन को लेकर गंभीर रहेंगे. आपके जो भी कार्य काफी समय से अटके हुए हैं तो वह इस अवधि में पूरे हो जाएंगे.

शुभ योग का सिंह राशि पर प्रभाव
दिवाली पर बन रहे हंस महापुरुष योग का फायदा सिंह राशि वालों को मिलने वाला है. शुभ योग के प्रभाव से सिंह राशि वालों के लिए नए वस्त्र और आभूषण प्राप्त करना आसान हो जाता है. दिवाली के मौके पर आपके बिजनेस में अच्छी वृद्धि होगी और कमाई के नए जरिए भी बनेंगे. परिवार के सदस्यों में एकता बनी रहेगी और सभी सदस्य धूमधाम से दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. आपके जीवन में खुशियां बढ़ेंगी और टेंशन एक एक करके कम होते जाएंगे. जीवनसाथी के साथ मिलकर सिंह राशि वाले किसी संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं.

शुभ योग का कन्या राशि पर प्रभाव
दिवाली पर बन रहा शुभ योग कन्या राशि वालों के लिए सकारात्मक रहने वाला है. कन्या राशि वालों पर माता लक्ष्मी की कृपा रहेगी और मकान व फ्लैट खरीदने की आपकी इच्छा जल्द पूरी होगी. इस राशि के नौकरी पेशा जातकों के सभी टारगेट पूरे होंगे और अधिकारियों के साथ आपके संबंधों में लाभ होगा. शुभ योग के प्रभाव से आप अच्छा पैसा कमा सकेंगे. इसके अलावा, मेहनत की गति को तेज करने की आवश्यकता होगी. मनोरंजन से संबंधित मामलों में भी आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. व्यापार में वृद्धि हो सकती है.

शुभ योग का वृश्चिक पर प्रभाव
दिवाली पर बने शुभ योग से वृश्चिक राशि वालों की खुशियों में वृद्धि होगी और आपको मेहनत का पूरा फल भी मिलेगा. वृश्चिक राशि वालों की पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ संतुलित रहेगी और हर कार्य को समय पर पूरा कर पाने की स्थिति में रहेंगे. अगर आप कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं तो आपको इससे राहत मिल सकती हैं. शिष्टाचारपूर्ण बातचीत करें और अपने पिता के साथ संबंध अच्छे रखें. दिवाली पर किसी रिश्तेदार का आगमन हो सकता है, जिससे पूरे परिवार में सकारात्मक माहौल रहेगा और सभी सदस्य काफी खुश नजर आएंगे.

शुभ योग का कुंभ राशि पर प्रभाव
दिवाली पर बन रहा हंस महापुरुष योग से कुंभ राशि वालों के धन और सफलता में वृद्धि हो सकती है. कुंभ राशि वालों को भाइयों और दोस्तों से सहायक समर्थन मिल सकता है, जिससे आपके कई अधूरे कार्य पूरे होंगे. अगर काफी समय से धन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो अब आपकी परेशानी दूर हो जाएगी और घर में खुशियां आएंगी. दिवाली के मौके पर नए कपड़े व आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

100 साल बाद दिवाली पर बना खास राजयोग, 5 राशियों को हर सुख की होगी प्राप्ति

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version