Home Dharma Holi Dream Meaning In Hindi: सपने में खुद को होली खेलते देखना...

Holi Dream Meaning In Hindi: सपने में खुद को होली खेलते देखना आपके लिए शुभ या अशुभ संकेत, जानें क्या कहता है स्वप्नशास्त्र

0


Last Updated:

सपने में होली देखना शुभ या अशुभ हो सकता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, आप सपने में किसी को कुछ खास रंगों से होली खेलते देखते हैं तो इसके कई मायने हो सकते हैं.

सपने में खुद को होली खेलते देखना आपके लिए शुभ या अशुभ?

Holi Dream Meaning In Hindi: सपने में खुद को होली खेलते देखना आपके लिए शुभ या अशुभ संकेत, जानें क्या कहता है स्वप्नशास्त्र

हाइलाइट्स

  • सपने में होली देखना शुभ या अशुभ हो सकता है.
  • दूसरों को होली खेलते देखना खुशखबरी का संकेत है.
  • खुद को होली खेलते देखना अनुचित घटना का संकेत है.

Holi Ke Sapne Aana: सपने आना बेहद सामान्य घटना है. हर व्यक्ति को सोते समय सपने आते हैं. हां ये हो सकता है कि कुछ लोगों को ये एक समय अंतराल में आते हैं तो कुछ को हर तीसरे या चौथे दिन कुछ ना कुछ नींद में नजर आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि ये सपने हमें आने वाले समय के लिए कुछ ना कुछ संदेश देने आते हैं.

दरअसल, स्वप्नशास्त्र के अनुसार, माना जाता है कि जब भी व्यक्ति को वस्तु विशेष से संबंधित कोई सपना दिखाई देता है तो यह आपको कुछ संकेत देते हैं. लेकिन जानकारी के आभाव में हम इन संदेशों को समझ नहीं पाते हैं, ऐसे में आपको बता दें कि फिलहाल चारों तरफ होली व रंगों का माहौल बना हुआ है. ऐसे में अगर आपको सपने में होली के रंग या फिर होली खेलने का सपना दिखाई देता है तो यह किस बात का संकेत है, शुभ या अशुभ आइए विस्तार से जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से कि होली खेलने के सपनों का दिखना किस बात संकेत होता है.

सपने में दूसरों को होली खेलते देखना
अगर आप सपने में दूसरे लोगों को होली खेलते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए बेहद शुभ माना जाता है. स्वप्नशास्त्र के अनुसार यह इस बात का संकेत होता है कि जल्द ही आपको कोई खुशखबरी मिलने वाली है.

यह भी पढ़ें- Tulsi Upay: क्या सच में तुलसी के पौधे में गन्ने का रस चढ़ाने से होता है धनलाभ? जानिए ज्योतिषाचार्य का क्या मानना

सपने में खुद को होली खेलते देखना
स्वप्नशास्त्र के अनुसार, अगर आप खुद को सपने में होली खेलते हुए देखते हैं तो यह बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है. अगर कोई ऐसा सपना देखता है तो उसे सचेत रहना चाहिए. हो सकता है आने वाले समय में उसके साथ कुछ अनुचित होने वाला हो.

सपने में किन रंगों से होली खेलते देखना शुभ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, आप सपने में किसी को कुछ खास रंगों से होली खेलते देखते हैं तो इसके कई मायने हो सकते हैं. जैसे अगर आप सपने में पीले रंग से किसी को होली खेलते देखते हैं तो यह शुभ सपना माना जाता है.यह सपना आपकी सभी बड़ी परेशानियों के दूर होने का संकेत देता है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips For Kitchen: किचन का वास्तुदोष भी बनता है परिवार में मनमुटाव का कारण, ठीक करने के लिए करें ये उपाय

सपने में इन रंगों से होली खेलते देखना अशुभ
स्वप्नशास्त्र के अनुसार, अगर आपको सपने में लाल या काला रंग दिखाई देता है तो यह आपके लिए शुभ सपना नहीं माना जाता है. क्योंकि इन रंगों का सपना दिखना खतरे का संकेत माना जाता है. वहीं यह आपको भविष्य में सतर्क रहने का संकेत भी देता है.

homedharm

सपने में खुद को होली खेलते देखना आपके लिए शुभ या अशुभ?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version