Home Dharma Holi in Delhi Temple: होली पर मथुरा-वृंदावन नहीं जा पा रहे…तो दिल्ली...

Holi in Delhi Temple: होली पर मथुरा-वृंदावन नहीं जा पा रहे…तो दिल्ली के इस मंदिर में जाएं पहुंच, बरसाना की तरह मनाया जाता है त्यौहार

0


Last Updated:

Holi in Delhi Temple: होली का पर्व दिल्ली के एक मंदिर में ठीक बरसाना की तरह मनाया जाता है. यहां कई दिनों तक होली के कार्यक्रम चलते हैं.

X

लाडली जी का बहुत पुराना मंदिर

हाइलाइट्स

  • लाडली जी मंदिर में बरसाना जैसी होली.
  • चांदनी चौक में 326 साल पुराना लाडली जी मंदिर.
  • 2 से 14 मार्च तक विशेष होली कार्यक्रम.

Holi in Delhi Temple: मथुरा वृंदावन की होली भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी प्रसिद्ध है, जिस वजह से लोग दूर-दूर से यहां होली खेलने के लिए आते हैं. अगर दिल्लीवासी इस होली पर वृंदावन नहीं जा पा रहे हैं. तो बता दें कि दिल्ली में भी एक ऐसी मंदिर है जहां बरसाना जैसी होली खेली जाती है.

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के कटरा नील गली के अंदर लाडली जी का बहुत पुराना मंदिर स्थित है, जहां बरसाना जैसी होली मनाई जाती है. इस मंदिर के गोस्वामी पार्थ ने Bharat.one की टीम से बात करते हुए बताया कि यह मंदिर 326 वर्ष पुराना है. जहां इस मंदिर में लाडली जी को प्रकट हुए  301 वर्ष हो गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस मंदिर में भी ब्रिज जैसी 40 दिन की होली मनाई जाती है. जहां बसंत पंचमी के दिन से ही होली खेलना शुरू हो जाता है.

जानें होली के खास प्रोग्राम 
गोस्वामी पार्थ ने हमसे आगे बात करते हुए बताया कि ऐसे तो यह है रोजाना होली मनाई जाती है, लेकिन इस मंदिर में होली के अवसर पर वृंदावन जैसे ही खास प्रोग्राम रखे जाते हैं जैसे की फूलों वाली होली, लठमार होली, लड्डू की होली, और रंगों की होली खेली जाती है.

इस तारीख से होंगे शुरू
उन्होंने आगे बताया कि 2 तारीख को होली का बहुत बड़ा उत्सव मनाया जाएगा और 7 तारीख को लड्डू की होली और 9 तारीख को ब्रज होली जिसमें फूलों की होली, लठमार होली और रंगो की गली होली का आनंद लेने को मिलेगा. और 10 तारीख को पिचकारी महोत्सव, और और 14 तारीख को लाडली जी फूल की डोली में विराजमान होकर लोगों को दर्शन देती है. वही यह होली के होने वाले उत्सव 9:30 से शुरू होकर दोपहर के 1:30 तक रहेगा.

इसे भी पढ़ें – मंगलवार को करें यूपी के इस मंदिर में पूजा…दक्षिण हनुमान जी दिलाएंगे कष्टों से छुटकारा, मन मांगी मन्नत होगी पूरी!

कैसे पहुंचे मंदिर
लाडली जी के मंदिर जाने के लिए आप चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन या लाल किला मेट्रो स्टेशन उतर कर वहां से रिक्शा लेकर इस मंदिर में जा सकते हैं. मेट्रो स्टेशन से मंदिर 1 किलोमीटर दूरी पर है तो आप पैदल भी जा सकते हैं.

homedharm

होली पर मथुरा-वृंदावन नहीं जा पा रहे…तो दिल्ली के इस मंदिर में जाएं पहुंच

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version