
भारत पाकिस्तान का मैच हमेशा से रोमांचक रहा है क्योंकि इस मैच में केवल भारत-पाक ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर रहने वाली है. एशिया कप में अपने 19 मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को 10 बार हराया है और 6 बार पाकिस्तान ने भारत को. साल 2023 के ग्रुप-स्टेज मैच सहित तीन मैच खराब मौसम के कारण रद्द कर दिए गए थे. पाकिस्तान की भारत पर आखिरी एशिया कप जीत 2022 में UAE में हुई थी. एशिया कप 2025 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान का खाता खुल चुका है. ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान का खाता खुल चुका है. दोनों ही टीमों के खाते में 2-2 अंक है. ग्रुप-बी पर नजर डालें तो वहां अफागानिस्तान और बांग्लादेश के खाते खुल चुके हैं.दोनों ही टीमों के खाते में 2-2 अंक है.
भारत और पाकिस्तान के मैच में ज्योतिष गणना या भविष्यवाणी पर क्रिकेट फैंस की काफी नजर रहती है. 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ज्योतिषीय गणना क्या कहती है, ग्रहों की चाल क्या इशारा कर रही हैं, आइए ग्रहों की स्थिति से समझने का प्रयास करते हैं.
भारत और पाकिस्तान मैच में गुरु की भूमिका
ज्योतिष के मानें तो भारत को जीत दिलाने में हर बार देवताओं के गुरु ग्रह की विशेष मूमिका रही है. लेकिन इस बार गुरु की स्थिति अतिचारी अवस्था की है, जो ज्योतिष के हिसाब से शुभ नहीं मानी जाती. गुरु इस समय बुध ग्रह की राशि मिथुन में हैं और पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर कर चुके हैं, जो वैदिक ज्योतिष का सातवां नक्षत्र है. जब 1983 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था, तब गुरु ग्रह मंगल ग्रह की राशि में विराजमान थे लेकिन इस वर्ष गुरु बुध ग्रह की राशि में विराजमान हैं. गुरु के साथ शनि की भी स्थिति बेहद विशेष है क्योंकि शनि गुरु ग्रह की राशि मीन में विराजमान हैं.
मंगल, गुरु और शनि की अहम भूमिका
ज्योतिष के अनुसार, खेल में ग्रहों के सेनापति मंगल का विशेष स्थान होता है क्योंकि खेल का मैदान और खिलाड़ियों का संबंध मंगल ग्रह से माना जाता है. मंगल ऊर्जा, ताकत, साहस, युद्ध, ब्लड, वीरता, पराक्रम, आक्रमकता जैसे गुणों का कारक ग्रह माना जाता है, जो खिलाड़ियों के लिए बेहद आवश्यक होता है. 13 सितंबर को मंगल ग्रह शुक्र ग्रह की राशि तुला और चित्रा नक्षत्र के तीसरे चरण में गोचर कर चुके हैं. वहीं शनि वक्री अवस्था में ही उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में ग्रहों की स्थिति से ऐसी प्रबल संभावना बन रही है कि भारत पाक के बीच होने वाले मैच भारत के हक में आए. अगर ऐसा होता है तो मंगल, शनि और गुरु ग्रह की भूमिका इसमें अहम होगी.
टीम इंडिया के सितारे चमकदार
भारत की कुंडली देखें तो इस समय ग्रहों के राजा सूर्य की मजबूत स्थिति और चंद्रमा का अनुकूल भाव टीम इंडिया को आत्मविश्वास और स्थिरता देगा. इसका मतलब है कि टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन में मजबूती दिख सकती है. वहीं पाकिस्तान की कुंडली देखें तो शनि की वक्र दृष्टि थोड़ी चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है. इससे टीम के खिलाड़ियों को दबाव झेलने में मुश्किल हो सकती है. हालांकि, ग्रहों के सेनापित मंगल का प्रभाव उन्हें आक्रामकता और जोश देगा. ज्योतिषीय गणना कहती है कि शुरुआती समय भारत के लिए शुभ रहेगा, जबकि बीच के ओवर पाकिस्तान की ओर झुक सकते हैं. अंतिम समय फिर से भारत को लाभ मिल सकता है. कुल मिलाकर, ग्रह-नक्षत्र संकेत दे रहे हैं कि टीम इंडिया के सितारे थोड़ा ज्यादा चमकदार नजर आ रहे हैं.