Last Updated:
Rishikesh News: ज्योतिषी अखिलेश पांडेय ने कहा कि जौ को भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में पवित्र माना गया है. प्राचीन समय से ही जौ का उपयोग यज्ञ, हवन और धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता रहा है.
ऋषिकेश: मनुष्य का जीवन सुख-दुख, उतार-चढ़ाव और चुनौतियों से भरा होता है. हर इंसान चाहता है कि उसके जीवन में खुशहाली, शांति और समृद्धि बनी रहे. लेकिन कई बार मेहनत और संघर्ष के बावजूद सफलता हाथ नहीं लगती. इसके पीछे कर्मों के साथ-साथ ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव भी जिम्मेदार हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर इंसान अपनी परेशानियों को कम कर सकता है और जीवन में सकारात्मकता ला सकता है. इन्हीं उपायों में जौ का विशेष महत्व है. धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार जौ न केवल ग्रह दोषों को दूर करता है बल्कि घर में सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी की कृपा भी लाता है.
Bharat.one के साथ के दौरान ज्योतिषी अखिलेश पांडेय ने कहा कि जौ को भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में पवित्र माना गया है. प्राचीन समय से ही जौ का उपयोग यज्ञ, हवन और धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता रहा है. यह सिर्फ अनाज ही नहीं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का माध्यम भी माना जाता है.
जौ से किस्मत बदलने वाले उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जौ से किए गए कुछ उपाय मनुष्य की किस्मत को बदल सकते हैं और जीवन की बाधाओं को कम कर सकते हैं. यदि कोई व्यक्ति राहु के अशुभ प्रभाव से परेशान है तो शनिवार के दिन विशेष उपाय करने की सलाह दी जाती है. इसके लिए जौ के साथ कोयला, कच्चा दूध, नारियल, तिल, तांबा और दूर्वा लेकर बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए. ऐसा करने से राहु के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है और जीवन में शांति स्थापित होती है. यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी माना जाता है जिनके जीवन में बार-बार असफलताएं आ रही हों और मानसिक तनाव बना रहता हो.
जौ का हवन करना अत्यंत शुभ
इसी तरह पूर्णिमा या अमावस्या के दिन जौ का हवन करना अत्यंत शुभ माना गया है. हवन में जौ अर्पित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही यह उपाय नकारात्मक शक्तियों को भी दूर करता है. हवन से वातावरण पवित्र होता है और घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है.जौ का प्रयोग घर की दरिद्रता दूर करने के लिए भी किया जाता है.
आर्थिक तंगी को दूर करने के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि घर में लगातार आर्थिक तंगी बनी रहती है और पैसे आते ही खर्च हो जाते हैं तो शुक्रवार के दिन जौ से मां लक्ष्मी का पूजन करना लाभकारी होता है. इसके अलावा जौ को तांबे के बर्तन में रखकर घर के उत्तर दिशा में रखने से भी आर्थिक प्रगति होती है.