Home Dharma Kanya Pujan Shubh Muhurt: महानवमी तिथि को कब होगा कन्या पूजन, जानें...

Kanya Pujan Shubh Muhurt: महानवमी तिथि को कब होगा कन्या पूजन, जानें शुभ मुहूर्त

0


Last Updated:

Kanya Pujan Shubh Muhurt: नवरात्रि के महानवमी पर 1 अक्टूबर बुधवार को कन्या पूजन का महत्व है. मिथिला पंचांग के अनुसार 2 से 10 साल तक की नौ कन्याओं को भोजन कराकर और आशीर्वाद लेकर देवी शक्ति का सम्मान किया जाता है.

महा नवमी के दिन करें कन्या पूजन, जाने शुभ मुहूर्त

पूर्णिया. मिथिला पंचांग के अनुसार, महानवमी के दिन 1 अक्टूबर को कन्या पूजन होगा. इस दौरान 2 साल से 10 साल तक की नौ कन्याओं को भोजन कराया जाता है और उनसे आशीर्वाद लिया जाता है, जिससे मां दुर्गा की कृपा हमेशा बनी रहती है.

नवरात्रि में कन्या पूजन देवी शक्ति का सम्मान करने का सबसे सरल तरीका है. हिंदू धर्म में छोटी कन्याओं को मां दुर्गा का साक्षात स्वरूप माना जाता है. पूजा के दौरान 2 से 10 साल तक की नौ कन्याओं को भोजन कराया जाता है. कन्या पूजन से मां दुर्गा अत्यंत प्रसन्न होती हैं और भक्तों को सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आशीर्वाद देती हैं.

पूर्णिया के पंडित मनोत्पल झा के अनुसार, नवरात्रि में कन्या पूजन का सबसे ज्यादा महत्व अष्टमी और नवमी तिथि को ही माना जाता है. हालांकि कई लोग अष्टमी को कन्या पूजन करते हैं, जबकि अधिकांश लोग नवमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं. अभिजीत मुहूर्त में कन्या पूजन करने से कई लाभ मिलते हैं.

जानें कन्या पूजन शुभ मुहूर्त
उन्होंने बताया कि अगर आप नवमी तिथि को कन्या पूजन करना चाहते हैं, तो 1 अक्टूबर, बुधवार के दिन नवमी तिथि के दो मुख्य शुभ मुहूर्त हैं. पहला शुभ मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5:01 बजे से लेकर 6:14 बजे तक रहेगा. दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 2:09 बजे से 2:57 बजे तक रहेगा। आप अपनी सुविधा अनुसार इन दोनों में से किसी भी शुभ मुहूर्त में कन्याओं का पूजन कर सकते हैं.

जानें कन्या पूजन विधि
नवमी तिथि को कन्या पूजन करने की विधि इस प्रकार है. सबसे पहले नौ कन्याओं और एक बालक (भैरव बाबा) को अपने घर पर निमंत्रण दें. जब कन्याएं घर आएं तो उनका फूलों से स्वागत करें और उनके पैरों को साफ पानी से धोएं. फिर उन्हें साफ आसन पर बैठाएं. कन्याओं के माथे पर रोली और तिलक लगाएं और उनके हाथ में मूली बांधें. इसके बाद हलवा पूरी और चना का भोजन या दही चूरा का भोजन कराएं. अंत में उन्हें दक्षिणा दें और उनके चरणों को छूकर आशीर्वाद लें और सम्मान के साथ विदा करें.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कन्या पूजन के बिना नवरात्रि का व्रत अधूरा माना जाता है. कन्या पूजन करने से सभी 9 दिनों के व्रत का पूरा फल मिलता है. कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है, इसलिए उनकी पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और घर में सुख, समृद्धि, धन-संपदा और शांति का आशीर्वाद देती हैं. ऐसा माना जाता है कि इससे जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं.

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Kanya Pujan Shubh Muhurt: महानवमी को कब होगा कन्या पूजन, जानें शुभ मुहूर्त

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version