देवघर. साल भर में कुल 12 पूर्णिमा तिथि होती हैं. वहीं हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का बेहद खास महत्व होता है, क्योंकि पूर्णिमा के दिन भगवान शिव, माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा आराधना की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु माता लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा आराधना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. साथ ही जीवन में आने वाले सभी प्रकार के संकट समाप्त हो जाते हैं. इसके साथ ही इस दिन संतान की प्राप्ति के लिए कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए. क्या उपाय करें जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से…
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि इस साल कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि 15 नवंबर को है. कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत करने के लिए पूर्णिमा तिथि बेहद शुभ मानी जाती है. इसके साथ ही इस दिन स्नान और दान का भी महत्वा होता है. गंगा में स्नान करने से सभी पाप धूल जाते हैं और दान करने से सभी प्रकार के संकट समाप्त हो जाते हैं. वहीं संतान प्राप्ति के लिए इस दिन कुछ ना कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए.
संतान प्राप्ति के लिए करें यह उपाय
ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुदगल बताते हैं कि संतान प्राप्ति के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल की पूजा आराधना करें. उनको स्नान कराएं सुन्दर सुन्दर वस्त्र पहनाएं और खीर का भोग लगाकर शोडॉप उपचार विधि से पूजा आराधना करें. इसके बाद संतान प्राप्ति की मनोकामना लिए संतान गोपाल मन्त्र का 11000 बार जाप करें. अगर ऐसा करते हैं तो एक साल के भीतर संतान की प्राप्ति अवश्य होगी.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 09:50 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.