Ayodhya Durlabh Darshan Kendra: रामनगरी अयोध्या आने वाले राम भक्तों को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने एक और सुविधा दी है. दरअसल, अयोध्या में आस्था की सरयू में डुबकी लगाने के लिए एक तरफ जहां लाखों लोग रोज पहुंच रहे हैं, तो दूसरी तरफ विज्ञान के जरिए पर्यटकों को रामनगरी और रामचरित्र को दिखाकर कर पर्यटन को सुविधा प्रदान की जा रही है.