Last Updated:
Karwa Chauth Hair Wash: करवा चौथ पर विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. धार्मिक मान्यता अनुसार इस दिन बाल धोना वर्जित है, लेकिन सरगी से पहले बाल धोना सही माना गया है.
करवा चौथ का व्रत हिंदू महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं. करवा चौथ की पूजा, सजने-संवरने और परंपराओं का पालन करने का अपना अलग ही महत्व होता है. इस दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इसे लेकर कई तरह की मान्यताएं और धार्मिक मानदंड हैं. ऐसा ही एक सवाल अक्सर उठता है कि क्या करवा चौथ वाले दिन बाल धो सकते हैं या नहीं? आइए जानते हैं विस्तार से इस पर धार्मिक मान्यता को…
करवा चौथ की पूजा में महिलाएं पूरे दिन व्रत रखकर संध्या समय चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं. इस दिन को बहुत ही शुभ और सात्विक रूप में मनाया जाता है. बाल धोना और सिर पर पानी डालना कई धार्मिक ग्रंथों में अशुभ माना गया है, खासकर तब जब व्यक्ति व्रत में हो. क्योंकि बाल धोने के बाद व्यक्ति स्नान के बाद कुछ समय तक पूजा नहीं कर सकता, इसीलिए बहुत-सी महिलाएं व्रत वाले दिन सुबह जल्दी ही नहाकर पूजा की तैयारी कर लेती हैं ताकि पूरे दिन व्रत पवित्रता के साथ निभाया जा सके.
अगर हम इसे प्रैक्टिकल नजरिए से देखें, तो करवा चौथ के दिन बाल धोना गलत नहीं है, लेकिन टाइमिंग मायने रखती है. अगर आप सुबह सूर्योदय से पहले यानी सरगी खाने से पहले बाल धो लेती हैं, तो इसमें कोई आपत्ति नहीं है.इससे शरीर ताजगी महसूस करता है और दिनभर पूजा, व्रत और सजावट के लिए तैयार रहना आसान हो जाता है.
लेकिन दिनभर उपवास के दौरान बाल धोना या सिर पर ठंडा पानी डालना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है, खासकर अगर आप बिना खाए-पिए व्रत कर रही हैं.इससे सिरदर्द, कमजोरी या चक्कर आने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें