Last Updated:
Khatu Shyam JI: विश्व प्रसिद्ध धाम खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्त आते हैं, हर कोई रोज की शुरूआत उनके दर्शन से करना चाहता है, ऐसे में आज बाबा का श्रृंगार किस तरह किया गया है, और आज के दिन…और पढ़ें
बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार
हाइलाइट्स
- खाटूश्याम जी का आज का श्रृंगार नीले, पीले, सफेद और नारंगी फूलों से किया गया.
- आज वसंत पंचमी के कारण खाटूश्याम जी मंदिर में भक्तों की संख्या अधिक है.
- बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार संध्या आरती के समय किया जाएगा.
सीकर:- विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में भारत से ही नहीं विदेशों से भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए आते हैं. बाबा श्याम की ख्याति दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में लखदातार के लाखों भक्त अपने दिन की शुरुआत बाबा श्याम के दर्शन कर करना चाहते है. ऐसे में आज बाबा का श्रृंगार किस तरह किया गया है, और आज के दिन क्या खास होगा ये जानते हैं, साथ ही आज साथ ही बाबा श्याम की आरती के समय के दर्शन भी करेंगे.
फूलों से सजे बाबा श्याम
खाटूश्याम जी मंदिर के मुख्य पुजारी मंदिर मोहनदास महाराज ने बताया, कि आज बाबा का श्रृंगार नीले, पीले, सफेद और नारंगी रंग के फूलों से किया गया है. फूलों से सजे बाबा श्याम भक्तों को खूब पसंद आ रहे हैं. मंदिर महंत ने बताया, कि लखदातार आज श्याम पूर्ण शालिग्राम (काला रंग) के रूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. यह बाबा श्याम का मूल स्वरूप है. इस रूप में बाबा श्याम एक महीने में मात्र 7 दिन ही दर्शन देते हैं.
आज ये होगा खास
आज वसंत पंचमी होने के कारण खाटूश्याम जी मंदिर में भक्तों की संख्या जारी है. मंदिर कमेटी और प्रशासन द्वारा भक्तों की सहूलियत के लिए अनेकों व्यवस्थाएं भी की गई है. आज भीड़ अधिक रहने के कारण भक्त 14 दर्शन लाइनों में लगकर बाबा के दर्शन कर रहे है. वही शाम को संध्या आरती के समय भी बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा.
कौन है बाबा श्याम
आपको बता दें, कि हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ब्राह्मण के रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किए भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. मान्यता है, तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि ” बर्बरीक तुम कलियुग में श्याम के नाम से पूजे जाओगे, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोगे.
Sikar,Rajasthan
February 03, 2025, 12:06 IST
खाटूश्याम जी का अद्भुत है आज का श्रृंगार, भक्तों की नहीं हट रही हैं नजरें!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.