Home Dharma Laxman Rekha: बेहद शक्तिशाली होने के बावजूद क्यों लक्ष्मण रेखा नहीं पार...

Laxman Rekha: बेहद शक्तिशाली होने के बावजूद क्यों लक्ष्मण रेखा नहीं पार कर पाया रावण? जानें इसके पीछे का सच

0


Last Updated:

Laxman Rekha: लंकापति रावण जो इतना बलशाली और मायावी था, वह एक साधारण सी लक्ष्मण रेखा क्यों नहीं लांघ पाया? इसके पीछे का सच क्या है? इस खबर में आइए जानते हैं.

बेहद शक्तिशाली होने के बावजूद क्यों लक्ष्मण रेखा नहीं पार कर पाया रावण?

लक्ष्मण रेखा का सच

Laxman Rekha: रामायण में लक्ष्मण रेखा का प्रसंग एक महत्वपूर्ण घटना है. यह उस समय की बात है जब भगवान राम, सीता और लक्ष्मण वनवास में थे. रावण द्वारा सीता हरण की घटना से पहले लक्ष्मण ने अपनी कुटिया के चारों ओर एक रेखा खींची थी, जिसे ‘लक्ष्मण रेखा’ के नाम से जाना जाता है. यह रेखा इतनी शक्तिशाली थी कि स्वयं रावण भी इसे पार नहीं कर सका.

रावण क्यों नहीं पार कर पाया लक्ष्मण रेखा
सवाल यह उठता है कि रावण जो इतना बलशाली और मायावी था, वह एक साधारण सी रेखा को क्यों नहीं लांघ पाया? इसके पीछे कई कारण बताए जाते हैं.

लक्ष्मण के तप और ब्रह्मचर्य की शक्ति: लक्ष्मण भगवान राम के परम भक्त थे और उन्होंने अपना जीवन ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए बिताया था. उनके तप और ब्रह्मचर्य की शक्ति उस रेखा में समाहित थी, जिसने उसे अभेद्य बना दिया था.

रेखा का दैवीय शक्ति से जुड़ा होना: कुछ मान्यताओं के अनुसार लक्ष्मण ने यह रेखा केवल अपने बाण से नहीं खींची थी, बल्कि उन्होंने मंत्रों का भी प्रयोग किया था, जिससे इस रेखा में दैवीय शक्ति का समावेश हो गया था. यह दैवीय शक्ति ही रावण के लिए अवरोधक बनी.

रावण का अहंकार: रावण अपनी शक्ति और ज्ञान पर अत्यधिक अहंकार करता था. उसका यही अहंकार उसकी कमजोरी बन गया. शायद उसने लक्ष्मण रेखा को साधारण समझकर उस पर ध्यान नहीं दिया, या फिर उसने सोचा कि वह अपनी शक्ति से इसे आसानी से पार कर लेगा.

सीता की पवित्रता: सीता की पवित्रता भी इस रेखा की शक्ति का एक कारण थी. रावण एक पापी था और उसकी अपवित्रता के कारण वह उस पवित्र रेखा को पार नहीं कर सका.

लक्ष्मण रेखा का प्रसंग हमें यह भी सिखाता है कि बाहरी शक्ति से ज्यादा आंतरिक शक्ति महत्वपूर्ण होती है. लक्ष्मण का तप, ब्रह्मचर्य और भक्ति रावण की शारीरिक शक्ति और मायावी शक्तियों से कहीं अधिक शक्तिशाली थे. यह कहानी आज भी हमें धर्म, नीति, और मर्यादा का पालन करने की प्रेरणा देती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

homedharm

बेहद शक्तिशाली होने के बावजूद क्यों लक्ष्मण रेखा नहीं पार कर पाया रावण?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version