Home Dharma Ram Katha Museum: अब अयोध्या में राम कथा म्यूजियम देख सकेंगे श्रद्धालु,...

Ram Katha Museum: अब अयोध्या में राम कथा म्यूजियम देख सकेंगे श्रद्धालु, राम से जुड़ी हर यादें हो जाएंगी ताजा

0


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Ayodhy International Ram Katha Museum: राम नगरी अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय को राम मंदिर ट्रस्ट ने यूपी सरकार से अनुबंध कर लिया है. राम कथा संग्रहालय में 18 गैलरी बनाई जाएंगी. अब राम मंदिर ट्रस…और पढ़ें

X

राम मंदिर 

अयोध्या: राम नगरी अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने एक और खुशखबरी दी है. अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या आने और बालक राम का दर्शन पूजा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. अब श्रद्धालु बालक राम के दर्शन पूजन के साथ ही जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय म्यूजियम के भी दर्शन कर सकेंगे. इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय का कायाकल्प किया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में भूतल प्रथम तल और द्वितीय तल पर 18 गैलरी बनाई जाएगी, जिसमें राम भक्त प्रभु राम की लीला का दर्शन कर सकेंगे. इतना ही नहीं खास बात यह है कि जो लोग राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति दिए हैं. उनके भी बारे में राम भक्त आसानी से जान सकेंगे. इसको लेकर भी अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में एक गैलरी बनाई जाएगी.

इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय राम मंदिर ट्रस्ट ने यूपी सरकार से अनुबंध कर लिया है, जिसके बाद अब राम मंदिर ट्रस्ट प्रभु राम के मंदिर के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय को भी नया स्वरूप प्रदान कर रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम भी बनाया जाएगा, जिससे आगामी पीढ़ी प्रभु राम के बारे में आसानी से जान सके. इसके अलावा राम मंदिर आंदोलन से जुड़े अहम दस्तावेज का भी म्यूजियम इस अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में होगा.

राम कथा संग्रहालय में होगी अनोखी गैलरी

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम कथा संग्रहालय में 18 गैलरी बनाई जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से भूतल प्रथम तल और दूसरे तल पर 18 गैलरी बनाई जा रही है. 5 गैलरी में 3D और 7d के माध्यम से राम कथा का वर्णन किया जाएगा, जिसमें से एक दीर्घा में भगवान हनुमान के बारे में होगी.

इसके अलावा राम मंदिर से संबंधित जो कानूनी दस्तावेज हैं. साथ ही 500 वर्ष के जितने भी अभिलेख हैं. उसका भी एक गैलरी बनाया जाएगा. इसके अलावा राम मंदिर आंदोलन में जो भी महापुरुषों ने अपने बलिदान दिए हैं. उनकी भी एक गैलरी बनाई जाएगी. साथ ही एक गैलरी में प्रदर्शनी कक्ष भी बनाई जाएगी. जहां पर प्रभु राम की लीला का प्रदर्शनी दिखाया जाएगा.

homedharm

अयोध्या में राम कथा म्यूजियम देखेंगे भक्त,राम से जुड़ी हर यादें हो जाएंगी ताजा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version