Last Updated:
Lighting Diya : तुलसी की लकड़ी से दीया जलाने से भाग्य में वृद्धि होती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. एकादशी व्रत में तुलसी का दीपक जलाने से श्री हरि की कृपा प्राप्त होती है.

हाइलाइट्स
- तुलसी की लकड़ी से दीया जलाने से भाग्य में वृद्धि होती है.
- एकादशी व्रत में तुलसी का दीया जलाने से श्री हरि की कृपा मिलती है.
- तुलसी दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
Ekadashi Lighting Diya : घरों में लगभग सब के यहां पर पूजा होती है और सुबह शाम घरों में अथवा मंदिरों में लोग दीया जलाते हैं. मंदिरों में अथवा घरों में दिया जलाते समय लोग घी और रुई बत्ती का अथवा कलावे का प्रयोग करते हैं. रुई की बत्ती अथवा कलावे की बत्ती जलाकर लोग ईश्वर से अपने मंगल की कामना करते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दीपक जलाते समय आप किसी एक चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको इसका अनंत फल प्राप्त होगा. भाग्य में वृद्धि होगी.
तुलसी की लकड़ी से जलाएं दीया : सबसे पहले आप माता तुलसी की एक डंडी लें ध्यान रहे कि वह लकड़ी बिल्कुल सूखी हुई होनी चाहिए. अब उस लकड़ी के ऊपर कलावा अथवा रुई की बाती को लपेट दें. उसके बाद दीये में घी भर के उस बाती को जला दें. ऐसा दीया आपको घर में रोज जलाना चाहिए. यदि यह दीया रोज जलाना संभव नहीं है तो आप एकादशी के दिन इस दीपक को अवश्य जलाएं.
Holi Ke Upay: धन प्राप्ति के लिए होली के दिन कर लें सिर्फ एक छोटा सा उपाय, तुरंत दिखेगा चमत्कारिक लाभ!
कब जलाएं दीया : एकादशी व्रत में पूजन और एकादशी व्रत की कथा सुनते समय यदि आप इस दीए को जलाते हैं तो आपके जीवन में हर तरफ से मंगल ही मंगल होता है और व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है.
तुलसी दीया के लाभ : घर में यदि तुलसी की लकड़ी से दीया जलाया जाता है तो इस दिए का फल अनंत होता है माना जाता है एक दीया जलाने से दस हजार दिया जलाने जितना प्रकाश आपके जीवन में प्रभु कृपा से आ जाता है. घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है और घर से कल है क्लेश का वातावरण समाप्त होता है.
श्री हरि की मिलती है कृपा : माता तुलसी पर श्री हरि की विशेष कृपा थी. तुलसी के पूजन से नारायण की कृपा प्राप्त होती है इसलिए एकादशी के व्रत में यदि श्री हरि के समक्ष तुलसी की लकड़ी से दिया जलाते हैं तो भगवान विष्णु बहुत प्रसन्न होते है. तुलसी की लकड़ी से दीया जलाने से भाग्य में वृद्धि होती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. एकादशी पर इसे जलाने से श्री हरि की कृपा मिलती है.
March 10, 2025, 09:45 IST
इस तरह दीया जलाने से सफल हो जाता है एकादशी व्रत, जानें इस दीपक के लाभ