Home Dharma Maha shivratri 2025: साल में सिर्फ एक बार शिव श्रृंगार, अद्भुत है...

Maha shivratri 2025: साल में सिर्फ एक बार शिव श्रृंगार, अद्भुत है इस मंदिर की कहानी

0


Agency:Local18

Last Updated:

उदयपुर के जय श्री काली कल्याण शक्तिपीठ में महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन हुआ. मंदिर को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की तर्ज पर सजाया गया और भस्म आरती पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब. इसके अलावा वहां रुद्राभिषेक, महामृत्य…और पढ़ें

X

महाशिवरात्रि पर जय श्री काली कल्याण शक्तिपीठ में भव्य श्रृंगार और भस्म आरती

निशा राठौड़ /उदयपुर- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उदयपुर के सेक्टर 14 स्थित जय श्री काली कल्याण शक्तिपीठ में एक भव्य आयोजन किया गया. इस मंदिर को उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की तर्ज पर अद्भुत रूप से सजाया गया. विशेष रूप से दाता श्री हुकम का श्रृंगार किया गया और भस्म आरती का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

भक्ति और भस्म आरती की अनूठी छटा
इस विशेष आयोजन में मंदिर प्रांगण ढोल-नगाड़ों की गूंज से गूंजायमान हो उठा. आरती के समय पूरा वातावरण हर-हर महादेव के जयकारों से भर गया. भस्म आरती के दौरान दाता श्री हुकम का दिव्य श्रृंगार किया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना. बावजी राज कल्लाजी को उज्जैन महाकाल की तर्ज पर विशेष स्वरूप दिया गया, जिससे भक्तों का उत्साह और बढ़ गया. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भजन-कीर्तन कर अद्भुत आध्यात्मिक माहौल बनाया.

श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
महाशिवरात्रि के इस विशेष आयोजन में हजारों श्रद्धालु पहुंचे और भगवान शिव के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया. भक्तों ने रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक और विशेष अनुष्ठान में भाग लेकर महादेव की कृपा प्राप्त करने के लिए पूजा-अर्चना की.
पूरा माहौल शिवमय हो गया और श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा और आस्था के साथ शिव आराधना की. मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप और भजन संध्या का आयोजन किया गया. वहीं भस्म आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया

अध्यात्म और आस्था का संगम
इस शुभ अवसर पर मंदिर का वातावरण अत्यंत दिव्य और आध्यात्मिक बना रहा.श्रद्धालुओं ने रात्रि जागरण और विशेष अनुष्ठान कर शिव भक्ति में पूरी तरह से लीन हो गए. इस आयोजन में शिव-पार्वती विवाह, शिव तांडव और शिव महिमा के भव्य उत्सव ने भक्तों के मन में गहरी आध्यात्मिक अनुभूति जागृत की.

homedharm

Mahashivratri 2025: साल में सिर्फ एक बार शिव श्रृंगार, अद्भुत ये मंदिर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version