Home Dharma Main Door Vastu Tips: मेन गेट की दिशा के अनुसार लगाएं एक...

Main Door Vastu Tips: मेन गेट की दिशा के अनुसार लगाएं एक चीज, घर का वास्तु दोष होगा दूर, जानें मुख्य द्वार का वास्तु नियम

0


Last Updated:

Main Door Vastu Tips : मुख्य द्वार का वास्तु घर की खुशियों के लिए महत्वपूर्ण है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार की दिशा और बनावट बहुत महत्वपूर्ण होती है, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाती ह…और पढ़ें

मेन गेट की दिशा के अनुसार लगाएं बस एक चीज, घर का वास्तु दोष हो जाएगा दूर

हाइलाइट्स

  • मुख्य द्वार पर तांबे का सूर्य लगाएं
  • उत्तर मुखी द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा लगाएं
  • पश्चिम मुखी द्वार पर घोड़े की नाल लगाएं

Main Door Vastu Tips : घर की सुंदरता में उसके मुख्य प्रवेश द्वार का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है. जिसका वास्तु के अनुसार होना घर में खुशियां लेकर आता है. घर के अंदर किसी भी प्रकार की ऊर्जा का प्रवेश मुख्य द्वार से ही होता है. मेहमानों का घर में प्रवेश ही मुख्य प्रवेश द्वार से ही होता है. यदि आपका मुख्य प्रवेश द्वार वास्तु अनुसार बना है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा और खुशियों का आगमन होगा. यदि मुख्य द्वार में वास्तु दोष है तो घर के अंदर बीमारियां, परेशानियां, कर्ज, चोट, एक्सीडेंट, अकाल मृत्यु जैसी गंभीर समस्याएं पर पनपने लगती हैं.

घर के मुख्य प्रवेश द्वार में यदि वास्तु दोष होता है तो घर में कलह और कलेश का वातावरण बना रहता है. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बहुत ही साधारण टिप्स बता रहे हैं कि किस दिशा में आपका दरवाजा है उस दिशा से मुख्य द्वार का वास्तु दोष दूर करने के लिए आपको कौन सा साधारण के उपाय करना चाहिए.आइये जानते हैं.

Birthday Special: जन्म के दिन से जानें कैसा होगा आपके बच्चे का स्वभाव ! उसके देवता के बारे में भी जानिए

  1. पूर्व मुखी द्वार : यदि आपके घर का मुख्य द्वार पूर्व मुखी है तो इस घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए तांबे के सूर्य को मुख्य द्वार पर लगाएं.
  2. उत्तर पूर्व मुखी द्वार: यदि किसी के घर का मुख्य द्वार उत्तर पूर्व दिशा में है तो ऐसे व्यक्ति को घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए मुख्य द्वार पर पीतल के तार लगाने चाहिए.
  3. उत्तर मुखी द्वार : यदि आपके घर का दरवाजा उत्तर मुखी है तो दरवाजे के मध्य में बाहर और भीतर दोनों तरफ से गणेश जी की प्रतिमा या चित्र लगाएं.
  4. उत्तर पश्चिम मुखी द्वार : यदि घर का मुख्य दरवाजा उत्तर पश्चिम दिशा में तो मुख्य दरवाजे पर स्टील की वेवी शेप तार लगवानी चाहिए.इससे घर का वास्तु दोष शांत होगा.
  5. पश्चिम मुखी द्वार : यदि आपके घर का मुख्य दरवाजा पश्चिम दिशा में है तो आपको मुख्य दरवाजे पर घोड़े की नाल लगानी चाहिए. इससे घर का वास्तु दोष ठीक होगा.
  6. दक्षिण मुखी द्वार : यदि आपके घर का मुख्य दरवाजा दक्षिण दिशा में है तो मुख्य द्वार पर एक पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर अथवा मूर्ति लगाएं इससे घर का वास्तु दोष ठीक होगा.
  7. दक्षिण पश्चिम मुखी द्वार : यदि किसी घर का मुख्य द्वार दक्षिण पश्चिम दिशा में है तो ऐसे ग्रह स्वामी को अपने मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल अथवा नाव की कील लगानी चाहिए.
  8. दक्षिण पूर्व मुखी द्वार : यदि आपके घर का मुख्य दरवाजा दक्षिण पूर्व दिशा में है तो आपको अपने दरवाजे पर हल्दी अथवा कुमकुम से ओम या स्वास्तिक का चिन्ह बनाना चाहिए.
homeastro

मेन गेट की दिशा के अनुसार लगाएं बस एक चीज, घर का वास्तु दोष हो जाएगा दूर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version