- January 28, 2025, 16:42 IST
- dharm NEWS18HINDI
Mahakumbh Mauni Amavasya 2025 : कल यानि कि 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या है. ऐसे तो साल में 12 अमावस्या होती हैं, लेकिन माघ मास की इस अमावस्या का महत्व बेहद खास है. यह अमावस्या (Amavasya) बेहद शुभ मानी गई है. मौनी अमावस्या से पहले भी प्रयागराज महाकुंभ में सुबह से शाम, शाम से रात, रात से सुबह, हर वक्त 24 घंटे हर-हर गंगे की आवाज गूंज रही है.