Home Dharma Merry Christmas: यीशु के जन्मदिन पर जुटेंगे शहरवासी, क्रिसमस पर हुई कंटाटा...

Merry Christmas: यीशु के जन्मदिन पर जुटेंगे शहरवासी, क्रिसमस पर हुई कंटाटा सर्विस, भीलवाड़ा में 30 साल से हो रहा आयोजन

0



भीलवाड़ा. क्रिश्चियन समुदाय के सबसे बड़ त्यौहार माना जाने वाले क्रिसमस को लेकर बड़ा उत्साह है.  प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है. जिसकों लेकर जिले भर के चर्च सज गए हैं और क्रिसमस ट्री और चर्च में आकर्षक लाइटिंग की हुई है. वहीं भीलवाड़ा शहर के नगर निगम टाउन हॉल में भीलवाड़ा के क्रिश्चियन समाज द्वारा कंटाटा सर्विस का आयोजन किया गया. भीलवाड़ा में लगातार 30 सालों से कंटाटा सर्विस का आयोजन किया जा रहा है.

समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान
इसके तहत भीलवाड़ा जिले भर के क्रिश्चियन समाज लोग और चर्च के सदस्य और फादर एक जगह इकट्ठा होते हैं और सामूहिक रूप से गीत, भजन आदि प्रस्तुतियां देकर प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियां मनाते हैं. इस दौरान समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाता है ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिल सके.

30 सालों से हो रहा है आयोजन  
क्रिश्चियन सेवा समिति के अध्यक्ष गुडविन मसीह ने कहा कि 25 दिसंबर प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है और इससे पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जो 24 दिसंबर तक जारी रहती हैं. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शहर के सभी चर्च की सामूहिक कंटाटा सर्विस का  नगर निगम टाउन हॉल में आयोजन किया गया है. यह समारोह भीलवाड़ा में 30 सालों से आयोजित की जा रहीं है.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 
यहां इस दौरान समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व वर्ष 2024 में रिटायर हुए समाजजनों को सम्मानित किया गया है. इस आयोजन में समाज के लोगों ने सामूहिक गीत, संगीत व लघु नाटिकाओं की प्रस्तुति देकर प्रभु यीशु के जन्म की खुशी मनाई गई हैं. इस परंपरा के तहत फादर पॉल्सन द्वारा बाइबल पाठ कर सभी को बाइबल का संदेश देते हुए बताया कि प्रभु यीशु ने जगत के उद्धार के लिए जन्म लिया था. 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा.

FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 19:10 IST

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version