Home Dharma Mulank 1 Personality। मूलांक 1 वाले का व्यक्तित्व

Mulank 1 Personality। मूलांक 1 वाले का व्यक्तित्व

0


Mulank 1 Personality: अंक ज्योतिष में हर मूलांक की अपनी अलग जगह और खासियत होती है, लेकिन मूलांक 1 हमेशा से थोड़ा अलग माना गया है. वजह साफ है-इस मूलांक का स्वामी ग्रह सूर्य है, जो रोशनी, ताकत, आत्मविश्वास, सफलता और लीडरशिप का प्रतीक माना जाता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को होता है, उनका मूलांक 1 बनता है, और इन्हें जन्म से ही एक तरह का राजयोग साथ मिलता है. इनकी पर्सनैलिटी में एक अलग सा आकर्षण होता है, जैसे ये किसी भी माहौल में आसानी से नोटिस हो जाते हैं. ऐसे लोग अपने दम पर आगे बढ़ना पसंद करते हैं और हमेशा कुछ हटकर करने की चाह रखते हैं. इनकी सोच सीधी और साफ होती है-जो करना है दिल से करना है, चाहे रास्ता थोड़ा मुश्किल ही क्यों न हो. ये लोग जिंदगी में ऊंचा मुकाम पाने की पूरी क्षमता रखते हैं और इनकी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. घर-परिवार, रिश्ते और करियर-हर जगह ये लोग अपना प्रभाव छोड़ते हैं. खास बात यह है कि मूलांक 1 वाले अपने रिश्तों को बहुत महत्व देते हैं. ये दिल से प्यार करने वाले लोग होते हैं और अपने पार्टनर के लिए कुछ भी कर गुजरने की ताकत रखते हैं. यही वजह है कि इन्हें परफेक्ट बॉयफ्रेंड या परफेक्ट लाइफ पार्टनर कहा जाता है. हालांकि, इनके कुछ गुण कभी-कभी इन्हें गलत समझवा देते हैं, लेकिन दिल के स्तर पर ये बेहद सच्चे, ईमानदार और वफादार लोग होते हैं. इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य रवि पाराशर.

राजयोग लेकर पैदा होते हैं ये लोग
अंक ज्योतिष में सूरज ऊर्जा और चमक का प्रतीक है, इसलिए मूलांक 1 वाले लोगों में एक नैचुरल शाइन और पावर देखी जाती है. ये अपना रास्ता खुद बनाते हैं और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश हमेशा जारी रखते हैं. इनका इरादा मजबूत होता है और ये किसी भी हाल में हार नहीं मानते.

इनकी लीडरशिप स्किल्स इतनी अच्छी होती हैं कि लोग खुद-ब-खुद इनके पीछे चलने लगते हैं. जिंदगी में शुरुआती समय में थोड़ा संघर्ष जरूर आता है, लेकिन बाद में इनकी मेहनत इनको एक शानदार मुकाम दिलाती है.

होते हैं आत्मनिर्भर और खुद पर भरोसा रखने वाले
मूलांक 1 वालों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये दूसरों पर निर्भर रहना पसंद नहीं करते. चाहे हालात कैसे भी हों, ये अपने दम पर फैसले लेते हैं और आगे बढ़ते हैं.

इनका आत्मविश्वास बहुत मजबूत होता है. ये सोचते हैं कि अगर एक बार मन बना लिया तो काम जरूर पूरा होगा. इनको किसी सिफारिश की जरूरत नहीं होती, यह लोग अपनी मेहनत से रास्ता बनाते हैं और अपने काम से अपनी पहचान बनाने में यकीन रखते हैं.

Generated image

कहलाते हैं परफेक्शनिस्ट
मूलांक 1 वाले हर काम को दिल लगाकर करते हैं और चाहें छोटी चीज हो या कोई बड़ा काम-हर जगह परफेक्शन चाहते हैं. ये लोग हर चीज को ध्यान से देखते हैं और बार-बार चेक करते हैं कि कहीं कोई गलती न रह जाए. इनका पहनावा, बोलचाल, काम करने का तरीका… सब में एक क्लास दिखती है. यह आदत इन्हें परफेक्शनिस्ट बनाती है. अक्सर लोग इनसे प्रभावित भी होते हैं, लेकिन कुछ लोग इनके इस स्वभाव को ओवर-डिमांडिंग भी समझ लेते हैं.

मुश्किल आने पर भी नहीं घबराते
मूलांक 1 वाले लोग मुश्किल समय में भी घबराते नहीं. इनके अंदर एक शांत और समझदार दिमाग होता है. ये समस्या को देखकर उलझते नहीं, बल्कि धीरे-धीरे करके उसका हल निकाल लेते हैं. हालांकि इनको जिंदगी में संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन मेहनत के बाद मिलने वाली जीत इन्हें और भी मजबूत बना देती है. इनकी यही खासियत इन्हें दूसरों से अलग बनाती है और बड़ी सफलता की तरफ ले जाती है.

बनते हैं परफेक्ट बॉयफ्रेंड और वफादार पार्टनर
रिश्तों की बात करें तो मूलांक 1 वाले दिल से प्यार करने वाले लोग होते हैं. ये किसी से जुड़ते हैं तो पूरी शिद्दत से और ईमानदारी के साथ.

इनकी कुछ खास खूबियां
-ये पार्टनर को पूरा सम्मान देते हैं.
-रिश्ते में किसी तरह का बंधन नहीं रखते.
-अपने पार्टनर की आजादी और स्पेस दोनों का ध्यान रखते हैं.
-रिश्ते को सच्चाई और भरोसे पर चलाते हैं.
-किसी भी हाल में धोखा नहीं देते.

यही वजह है कि मूलांक 1 वाले लड़के एक शानदार बॉयफ्रेंड और आगे चलकर अच्छे पति साबित होते हैं. ये अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं और रिश्ते को लंबे समय तक निभाते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version