Last Updated:
Mysteries of Jagannath Temple Puri: जगन्नाथ मंदिर बेहद चमत्कारी मंदिर है और यह चार धाम में से एक हैं. मंदिर में कई रहस्यमयी चीजें होती रहती हैं और इन रहस्यों का आज तक पता नहीं चला है. अगर आप मंदिर गए होंगे तो देखा होगा कि वहां लाशों की गंध आती है लेकिन मंदिर में एक कदम रखते ही यह गंध गायब हो जाती है. आइए जानते हैं जगन्नाथ मंदिर के इस रहस्य के बारे में…
Mysteries of Jagannath Temple Puri: पुरी का जगन्नाथ मंदिर एक अद्भुत और रहस्यमयी जगह के साथ साथ चार धाम में से एक है. मंदिर में मौजूद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम के दर्शन करके हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. यह सिर्फ एक मंदिर नहीं बल्कि एक ऐसा स्थान है, जहां आते ही आदमी की सोच और अनुभव बदल जाते हैं. इस वजह से हर दिन लाखों की संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं और हर कोई कुछ ना कुछ रहस्य महसूस करके ही लौटते हैं. जगन्नाथ मंदिर को माता लक्ष्मी का घर भी कहा जाता है और उनकी ही आज्ञा से यह मंदिर चलता है. आपने देखा होगा कि मंदिर के बाहर लाशों की गंध आती रहती है लेकिन मंदिर के अंदर यह गंध गायब हो जाती है. आइए जानते हैं इस रहस्य के बारे में…
गायब हो जाती है गंध
अगर आप कभी मंदिर गए होंगे तो आपने ध्यान दिया होगा कि बाहर जहां दाह संस्कार होता है, वहां से आने वाली चिताओं की गंध मंदिर तक पहुंचती है. लेकिन जैसे ही आप मंदिर के अंदर कदम रखते हैं, अचानक यह गंध गायब हो जाती है, जैसे की कभी कुछ था ही नहीं. यही नहीं, मंदिर के सिंहद्वार से प्रवेश करते ही आपको ऐसा लगता है कि सारी नकारात्मकता जैसे पीछे छूट गई हो. यह अनुभव हर भक्त को अलग तरह का शांति और मानसिक हल्कापन देता है.
ऊर्जा कवच की तरह काम करता है मंदिर
दरअसल, जगन्नाथ मंदिर को पृथ्वी का वैकुंठ धाम माना जाता है. ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टि से इसे सकारात्मक ऊर्जा और शांति का केंद्र माना जाता है. कहा जाता है कि यहां केवल दर्शन मात्र से ही व्यक्ति के पाप कट जाते हैं. मंदिर की वास्तुकला और देवताओं की विशेष ऊर्जा इस तरह से संतुलित है कि यह बाहरी नकारात्मक प्रभावों को भीतर आने नहीं देती. यह लगभग एक तरह का ऊर्जा कवच बनाता है. इसी वजह से मंदिर के अंदर कदम रखते ही भक्त को शांति और पवित्रता का अनुभव होता है.
शक्ति और रहस्यमयी मंदिर
मंदिर के चारों ओर की हल्की गंध, वातावरण की शांति और यहां की भव्यता एक अलग ही अनुभूति देती है. यही वजह है कि जगन्नाथ मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आत्मा और मन को शांति देने वाला स्थान भी है. सिंहद्वार से अंदर कदम रखने पर आपको यह महसूस होता है कि मंदिर एक तरह से हर व्यक्ति को शुद्ध करने का काम करता है. चाहे आप कितनी भी चिंता लेकर आए हों या बाहरी दुनिया की कितनी भी नकारात्मकता आपके साथ हो, मंदिर के भीतर आते ही सब कुछ हल्का और शांत लगता है. यही शक्ति और रहस्य इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
