Home Dharma Navratri 2024: नवरात्र में गरबा और डांडिया डांस के लिए कर रहे...

Navratri 2024: नवरात्र में गरबा और डांडिया डांस के लिए कर रहे तैयारी? जाने से पहले समझ लें ड्रेस कोड

0


Navratri 2024: भारत ही नहीं पूरी दुनिया में शारदीय नवरात्र का त्योहार बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है. इसकी झलक आपको अब सोशल मीडिया के माध्यम जरूर दिख जाएगी. नवरात्रि का त्योहार भारत में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव है. जो मां दुर्गा की आराधना के लिए मनाया जाता है. इस त्योहार के समय भारत के कई शहरों में कई तरह के नृत्यों और संगीत का आयोजन किया जाता है. जिनमें से गरबा और डांडिया नृत्य प्रमुख माने जाते हैं.

वैसे गरबा नृत्य एक पारंपरिक गुजराती नृत्य है. जो इस राज्य की शोभा और भी बढ़ाता है. इसे नवरात्रि के दौरान विशेष रूप से आयोजन किया जाता है. इस नृत्य में महिलाएं और पुरुष एक गोले यानी सर्कल के हिसाब से खड़े होते हैं और एक-दूसरे के चारों ओर घूमते हुए नृत्य करते हैं. इस नृत्य का मुख्य आकर्षण माहिलाओं और पुरषों की ऊर्जा होती है. दोनों के हाथ डांडिया नृत्य के दौरान खेली जाने वाली छड़ियां होती है जो मां दुर्गा की तलवार का प्रतीक मानी जाती हैं.

गरबा और डांडिया पर नृत्य करते हुए लोग- AI

गरबा और डांडिया नृत्य नवरात्रि के लिए अहम
शारदीय नवरात्र में गरबा और डांडिया एक ऐसा नृत्य कला है जो लोगों को एक साथ लाने और उन्हें देवी दुर्गा की आराधना में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं. आज कल युवाओं में इसक क्रेज ज्यादा देखा जाता है. वे कई दिनों से इस नृत्य के आयोजन में हिस्सा लेने के लिए मुस्तैद रहते हैं और लगातार इसकी तैयारी करते रहते है. यह नृत्य न केवल नवरात्रि के त्योहार का हिस्सा हैं. बल्कि भारतीय समाज की संस्कृति का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता हैं.

गरबा और डांडिया नृत्य के लिए पहने जाने वाले वस्त्र 
इस त्योहार में ज्यादातर लोग ट्रेडिशनल स्टाइल को पसंद करते है. जिसमे सलवार, कुर्ती – कुर्ता और पायजामा पहना जाता हैं उसी तरह महिलाएं कुर्ती और पायजामे के साथ चुनरी, ओढ़नी या दुपट्टा पहनती हैं.  गरबा और डांडिया नृत्य के लिए महिलाओं के लिए पारंपरिक वस्त्रों में घाघरा, चोली, और दुपट्टा शामिल होता हैं. घाघरा एक तरह की लंबी स्कर्ट होती है. जो महिलाएं अपनी कमर के चारों ओर बांधती है. चोली एक तरह का ब्लाउज होता है. जिसे वे घाघरे के साथ पहनती है. इसके साथ महिलाओं के पास एक लंबा दुपट्टा और स्कार्फ होता है. जिसे वे घाघरा और चोली पहनने के बाद ऊपर डालती है.

पुरुषों के लिए गरबा के दौरान पहने जाने वाले वस्त्र
नवरात्रि के समय पुरष भी ट्रेडिशनल स्टाइल को वस्त्रों को पहनना पसंद करते हैं. गरबा और डांडिया नृत्य के लिए पुरुषों के लिए पारंपरिक वस्त्रों में धोती, कुर्ता, और पगड़ी शामिल हैं. धोती एक लंबी लुंगी होती है और लगभग हर घर में होती है. जिसे पुरूष पहनना पसंद करते है. इसे कमर के चारों ओर बांधी जाती है. इसके साथ कुर्ता. जो एक प्रकार का लंबा शर्ट होता है. जिसे धोती के साथ पहना जाता है और फिर अंत में सिर पर रखने के लिए पगड़ी जो एक तरह का स्कार्फ होता है. जो नृत्य करने वाले ज्यादातर पुरूष अपने धोती और कुर्ते के साथ पहनते है. इसके अलावा, महिलाएं और पुरुष गरबा और डांडिया नृत्य के समय झुमके, बांगड़ी, और अन्य तरह के आभूषण सजने के लिए पहनते हैं.

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि में करें वास्तु के ये 5 उपाय, घर में नहीं रहेगी धन-धान्य की कमी, मां दुर्गा का भी मिलेगा आशीर्वाद!

ज्यादातर इन राज्यों में होता हैं गरबा और डांडिया नृत्य का आयोजन
वर्तमान में गरबा और डांडिया नृत्य का आयोजन भारत के कई राज्यों में होने लगा हैं. लेकिन यह विशेष रूप से गुजरात राज्य में ही धूमधाम से मनाया जाता है. अब यह उत्सव महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी मनाया जाता है. जिनके प्रचलित वीडियो हमे सोशल मीडिया के माध्यम से दिखते रहते है.  इस नृत्य का आयोजन अधिकतर सितंबर या अक्टूबर माह में किया जाता है. जब हल्की ठंड की शुरुआत हो जाती है. या फिर लोग इसे किसी बड़े इवेंट में आयोजित करते है. लोग गरबा और डांडिया नृत्य करते हुए मां शक्ति देवी दुर्गा की आराधना करते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version