Home Dharma Navratri 2025: नवरात्रि में इन 4 राशियों की बदल जाएगी किस्मत, जानिए...

Navratri 2025: नवरात्रि में इन 4 राशियों की बदल जाएगी किस्मत, जानिए कहीं आपकी राशि भी तो नहीं!

0


Last Updated:

अयोध्या: सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है. नवरात्रि के दौरान मां भगवती की विधि-विधान से पूजा की जाती है और पूरे नौ दिनों तक भक्ति का माहौल बना रहता है. इस बार ज्योतिष गणना के अनुसार शारदीय नवरात्रि में कुछ राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है. तो आइए, इस रिपोर्ट में जानते हैं कि किन राशियों पर माता रानी की विशेष कृपा बरस सकती है.

नवरात्रि के दौरान माता रानी की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दौरान कई राशि के जातकों पर माता दुर्गा की विशेष कृपा बनी रहेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सी राशियाँ लाभ पाएंगी.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस वर्ष शारदीय नवरात्रि में ज्योतिष गणना के अनुसार कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं. इसकी वजह से कुछ राशि के जातकों पर माता रानी की विशेष कृपा बनी रहेगी. इनमें वृषभ, तुला, सिंह और धनु राशि के जातक शामिल हैं.

वृषभ राशि: शारदीय नवरात्रि के दौरान वृषभ राशि के जातकों पर माता दुर्गा की विशेष कृपा रहेगी. सभी प्रकार की मनोकामनाएँ पूरी होंगी और विभिन्न माध्यमों से धन की प्राप्ति होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा तथा धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. साथ ही कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. सभी प्रकार की मनोकामनाएँ पूरी होंगी और पैतृक संपत्ति मिलने के योग बनेंगे. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है और माता रानी का आशीर्वाद बना रहेगा.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. व्यापार में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियाँ बढ़ सकती हैं. सफलता के नए मुकाम हासिल करेंगे और शादीशुदा जीवन खुशहाल रहेगा. माता रानी की कृपा से हर क्षेत्र में प्रगति के योग बनेंगे.

धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए शारदीय नवरात्रि बेहद शुभ रहने वाला है. आर्थिक क्षेत्र में लाभ के योग बनेंगे और करियर में उन्नति होगी. मेहनत के अनुसार तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे. साथ ही धार्मिकता और आध्यात्मिकता में भी वृद्धि होगी, जिससे जीवन में संतुलन और सुख बढ़ेगा. माता रानी का आशीर्वाद हर कदम पर साथ रहेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

नवरात्रि में मिलेगा धन, मान-सम्मान और तरक्की – क्या आपकी राशि है इसमें शामिल?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version