हल्दी के फायदे और मुख्य घटक
जर्नल ऑफ मेडिसिनल फूड (2017) की एक स्टडी के अनुसार, हल्दी में मुख्य एक्टिव कम्पाउंड कर्क्यूमिन होता है, जो इसे पीला रंग देता है. यह हल्दी के औषधीय गुणों का केंद्र है. कर्क्यूमिन में प्राकृतिक एंटी-इन्फ्लेमेट्री गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं.
-कर्क्यूमिन मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर के स्तर को संतुलित करता है. अल्जाइमर से बचाता है. विदेशों में टर्मरिक लाटे लोग खूब पीना पसंद करते हैं, जिसका स्वाद भी जबरदस्त होता है.
-आमतौर पर भारत में दूध में हल्दी डालकर इसे उबाला जाता है, लेकिन टर्मरिक लाटे को थोड़ा सा अलग ट्रीटमेंट बनाते समय दिया जाता है. इसे बनाने के लिए आपको चाहिए निम्न सामग्री-
1 कप दूध (बादाम/सोया मिल्क)
1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1/4 छोटा चम्मच अदरक पाउडर
एक चुटकी काली मिर्च (ये कर्क्यूमिन के अवशोषण में मदद करती है)
स्वादानुसार शहद या खजूर सिरप
ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को एक बर्तन में डाल दें. अब इसे गैस पर रखकर धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट तक गर्म करें. अब इसे एक कप में छान लें और गर्मागर्म सर्व करें.
विदेशों में बड़े चाव से पिया जाता है टर्मरिक लाटे
विदेशों में बड़े चाव से पिया जाता है टर्मरिक लाटे. इसमें शहद, काली मिर्च, अदरक और गाय-भैंस की बजाय बादाम या सोया मिल्क में तैयार होने के कारण ये और भी अधिक पौष्टिक और हेल्दी बन जाता है. चूंकि, पश्चिम में खासकर कोविड के बाद लोग ज्यादा हेल्थ-कॉन्शियस हो गए हैं और ये केमिकल दवाओं की जगह नेचुरल विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं, कैफे और जूस बार में ‘गोल्डन मिल्क’ एक वेलनेस ड्रिंक के रूप में प्रचारित हो रही है.
कौन लोग कम करें सेवन
ये बेहद फायदेमंद नेचुरल ड्रिंक है, लेकिन कुछ लोगों को इसके अधिक सेवन से परहेज करना चाहिए. खासकर गर्भवती महिलाओं को इसके सेवन से बचना चाहिए. गॉल ब्लैडर में पथरी या ब्लड थिनर ले रहे हैं तो भी डॉक्टर की सलाह लेकर ही इसका सेवन करें. टर्मरिक लाटे न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि यह आपकी सेहत के लिए भी एक स्मार्ट विकल्प हो सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-what-is-turmeric-latte-how-its-different-from-golden-milk-or-haldi-wala-doodh-how-to-prepare-turmeric-latte-at-home-in-hindi-ws-kl-9619743.html