Last Updated:
Health benefits of Nag Kesar: नाग केसर आयुर्वेद में त्वचा के लिए अमृत समान है, इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासे, दाग, लालिमा और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करते हैं, त्वचा को स्वस्थ रखते हैं.

आयुर्वेद में नाग केसर का वर्णन
– आज की जीवनशैली में प्रदूषण, धूप और तनाव के कारण त्वचा पर फ्री रैडिकल्स का असर बढ़ जाता है. नाग केसर में मौजूद फ्लेवोनॉइड्स और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को इन हानिकारक प्रभावों से बचाते हैं. यह न केवल समय से पहले उम्र बढ़ने के लक्षणों को रोकता है बल्कि त्वचा को स्वस्थ, दमकता और युवा बनाए रखता है.
– त्वचा पर अक्सर प्रदूषण, हार्मोनल असंतुलन या अन्य कारणों से लालिमा और सूजन की समस्या हो जाती है. नाग केसर की एंटी-इंफ्लेमेटरी क्षमता इन समस्याओं को प्राकृतिक रूप से शांत करती है. यह त्वचा की नमी संतुलित करता है और जलन को कम करता है, जिससे चेहरा आरामदायक और मुलायम महसूस होता है.
– वहीं मुंहासों के बाद चेहरे पर काले धब्बे और दाग रह जाते हैं. नाग केसर में मौजूद प्राकृतिक सक्रिय तत्व त्वचा की टोन को संतुलित करते हैं और पिग्मेंटेशन को हल्का करने में सहायता करते हैं. इससे त्वचा धीरे-धीरे समान और चमकदार दिखाई देने लगती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-medicinal-benefits-of-nag-kesar-revealed-natural-protection-for-skin-nag-kesar-ke-fayde-ws-kln-9619806.html