Home Dharma New Year Upay: नए साल के पहले दिन कर लें ये उपाय,...

New Year Upay: नए साल के पहले दिन कर लें ये उपाय, भगवान शिव का बरसेगा आशीर्वाद; 12 महीने चमकेगी किस्मत

0



New Year 2025: कुछ ही दिनों दिसंबर खत्म हो जाएगा और हम लोग नए साल यानी 2025 में प्रवेश कर जाएंगे. हर व्यक्ति चाहता है कि पिछले साल की तुलना में उनका नया साल अच्छे से गुजरे और कोई भी समस्या उत्पन्न न हो. वहीं नए साल में कुछ ऐसे उपाय अपना सकते हैं, जिससे उनका पूरा साल अच्छे से गुजरे. आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वह क्या उपाय हैं…

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुदगल ने Bharat.one को बताया कि साल 2024 अपने समापन की ओर है. कुछ ही दिनों में नए साल 2025 का आगमन हो जाएगा. हर व्यक्ति चाहता है कि नया साल भाग्य लेकर आए और बिना विघ्न, बाधा के सारे कार्य पूर्ण हो. नये साल के पहले दिन यानी 01 जनवरी के दिन भगवान शिव से जुड़े कुछ उपाय करते हैं तो नया साल सुख समृद्धि से भरा रहेगा. अधूरे कार्य पूरे होंगे.

नए साल के पहला दिन करें यह उपाय
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, 01 जनवरी साल का पहला दिन होता है. उस दिन देवी देवता की पूजा कर साल की शुरुआत करनी चाहिए. उस दिन भगवान शिव के मंदिर जाकर तांबे के पात्र से भगवान शिव के ऊपर जल अर्पण करें. वहीं अगर पंचामृत से यानी दूध, दही, घी, शहद और गुड़ से शिवलिंग को स्नान कराते हैं तो भगवान शिव बेहद प्रसन्न होंगे. पूरे साल भगवान शिव की कृपा आप पर बरसेगी.

पुरानी बीमारी से मिलेगा छुटकारा
01 जनवरी के दिन नदी में स्नान कर ताम्बे के पात्र में जल भर कर उसमें एक जावा फूल और रोली डालकर भगवान सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें और बीमारी समाप्त करने की मनोकामना करते हुए जल अर्पण करें. इससे पुराने रोग से धीरे-धीरे राहत मिलेगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version