Home Dharma North direction Vastu inverter। बिज़नेस में ग्रोथ के वास्तु उपाय

North direction Vastu inverter। बिज़नेस में ग्रोथ के वास्तु उपाय

0


North Direction Vastu: हमारे घर या ऑफिस की हर दिशा अपने साथ एक खास ऊर्जा लेकर आती है. वास्तु शास्त्र सिर्फ दीवारों की प्लानिंग का विज्ञान नहीं है, बल्कि ये इस बात का गहरा अध्ययन है कि किस दिशा की एनर्जी हमारे जीवन में क्या बदलाव लाती है. खासकर नॉर्थ यानी उत्तर दिशा, जिसे धन, अवसर और नई शुरुआत की दिशा माना जाता है, हमारे करियर, बिज़नेस और रिश्तों में बहुत अहम रोल निभाती है. अगर आपके घर या ऑफिस में इन्वर्टर, जनरेटर या पावर बैंक रखा हुआ है, तो आपको ये जानना जरूरी है कि ये चीजें किस दिशा में रखी गई हैं, क्योंकि ये सिर्फ बिजली देने वाला यंत्र नहीं है – ये आपके जीवन की ऊर्जा को भी प्रभावित करता है. नॉर्थ दिशा का संबंध अपॉर्चुनिटी, नए क्लाइंट्स, और ग्रोथ से है. वास्तु के अनुसार, अगर इस दिशा में इन्वर्टर या पावर से जुड़ी कोई चीज रखी जाए, तो जीवन में क्लाइंट्स और काम की कभी कमी नहीं रहती. चलिए समझते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह से कि कैसे नॉर्थ दिशा में इन्वर्टर रखने से आपके करियर और बिज़नेस पर पॉज़िटिव असर पड़ता है.

नॉर्थ दिशा और अपॉर्चुनिटी का संबंध
नॉर्थ दिशा को कुबेर की दिशा कहा गया है – यानी धन और अवसरों की दिशा. यह दिशा हमारी ग्रोथ, नई डील्स, नए क्लाइंट्स और बिज़नेस एक्सपैंशन से जुड़ी होती है. जब इस दिशा की एनर्जी साफ, एक्टिव और पॉज़िटिव होती है, तो व्यक्ति को लगातार नए मौके मिलते रहते हैं.

लेकिन जब इस दिशा में रुकावट या गलत प्लेसमेंट हो जाता है, तो जीवन में ठहराव आ जाता है. काम के बीच गैप आने लगते हैं, क्लाइंट्स से कम्युनिकेशन कमजोर पड़ जाता है और बिज़नेस ग्रोथ रुक सी जाती है.

इन्वर्टर का रोल: सिर्फ बिजली नहीं, एनर्जी का फ्लो
इन्वर्टर को अगर आप सिर्फ बिजली देने वाला यंत्र समझते हैं, तो थोड़ा रुकिए. वास्तु के मुताबिक, इन्वर्टर या जनरेटर एनर्जी स्टोरेज और रीचार्ज का प्रतीक है. यह दिखाता है कि इंसान अपनी ऊर्जा को कैसे संभाल रहा है और कहां खर्च कर रहा है.

जब इन्वर्टर नॉर्थ दिशा में रखा जाता है, तो यह आपके जीवन में लगातार ऊर्जा का फ्लो बनाए रखता है. इसका मतलब है – जैसे ही एक क्लाइंट का काम खत्म होगा, वैसा ही नया क्लाइंट आपके पास पहुंच जाएगा. आपकी प्रोफेशनल लाइफ में खालीपन नहीं रहेगा.

अगर नॉर्थ दिशा में इन्वर्टर नहीं रख सकते तो क्या करें?
हर किसी के घर या ऑफिस की बनावट अलग होती है. कई बार जगह की कमी या वायरिंग के कारण इन्वर्टर नॉर्थ दिशा में रखना संभव नहीं होता. ऐसे में चिंता की बात नहीं है. आप इसके विकल्प के रूप में छोटा पावर बैंक या एनर्जी से जुड़ी कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज (जैसे छोटा यूएसबी डिवाइस या चार्जिंग स्टेशन) नॉर्थ दिशा में रख सकते हैं.

सिर्फ 400-500 रुपये का पावर बैंक लेकर उसे साफ और एक्टिव नॉर्थ दिशा में रखें. इससे भी वही प्रभाव उत्पन्न होगा, जो इन्वर्टर से मिलता है. यह छोटा कदम धीरे-धीरे आपके काम में निरंतरता लाता है और अवसरों का दरवाज़ा खुला रखता है.

Generated image

कब महसूस होंगे बदलाव?
जब एनर्जी फ्लो सही दिशा में जाने लगता है, तो असर अपने आप दिखाई देता है.

1. अचानक नए क्लाइंट्स का आना
2. रुके हुए काम का शुरू होना
3. पुराने क्लाइंट्स का फिर से संपर्क करना
4. और सबसे अहम – मानसिक रूप से स्थिरता महसूस होना

ये संकेत बताते हैं कि आपकी नॉर्थ दिशा एक्टिव हो चुकी है.
कुछ जरूरी टिप्स
1. इन्वर्टर या पावर बैंक हमेशा साफ-सुथरी जगह पर रखें.
2. उस जगह पर कोई भारी या धातु का कबाड़ न रखें.
3. नॉर्थ दिशा की दीवार पर गहरे रंगों से बचें, हल्का ब्लू या सफेद रंग एनर्जी को बढ़ाता है.
4. महीने में एक बार इन्वर्टर की धूल साफ करें और उस पर हल्का कपूर या एसेंशियल ऑयल का धुआं दिखाएं, ताकि एनर्जी नेगेटिव न हो.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version