Last Updated:
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर मौजूद कई तरह के शुभ और अशुभ योग और चिन्हों का जिक्र किया गया है. इन चिन्हों से व्यक्ति के वर्तमान और भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है.

सावधान! हथेली पर मौजूद ये चिन्ह्न आपको दे सकता है कष्ट, जल्द से जल्द कर लें उपाय
हाइलाइट्स
- हथेली में जाल चिन्ह अशुभ माना जाता है.
- मणिबंध, शनि और केतु पर्वत पर जाल चिन्ह बाधाएं लाता है.
- इष्ट देव की उपासना और शनि-केतु की पूजा उपाय हैं.
Palmistry Sign: हस्तरेखा शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जो कि व्यक्ति के हाथों की रेखाओं को देखकर आने वाले कल के बारे में बता सकता हैं. क्योंकि व्यक्ति हाथों में ऐसे कई शुभ और अशुभ चिन्ह मौजूद होते हैं जो कि जो आपके भविष्य और वर्तमान के बारे में छोटी से छोटी बात बता सकते हैं. इन्हीं चिन्हों में से एक जाल चिन्ह होता है, हथेली में मौजूद ये जाल का चिन्ह अच्छा नहीं माना जाता बल्कि ये बहुत हानिकारक माना जाता है. तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से उन अशुभ जाल चिन्ह के बारे में जिनका हथेली पर होना अच्छा नहीं माना जाता है और अगर ये जाल आपके हाथों में भी है तो इसके लिए क्या उपाय करना चाहिए.
मणिबंध रेखा पर दिखाई दे जाल
यदि आपकी हथेली में भी मणिबंध रेखा पर जाल चिन्ह है तो सावधान हो जाएं क्योंकि ये जाल चिन्ह आपको जीवन में उन्नति प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करेगा. ऐसे में जातक को एक के बाद एक कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे लोगों को कार्यक्षेत्र में भी निराशा का सामना करना पड़ता है.
शनि पर्वत पर जाल का चिन्ह
अब हम आपको शनि पर्वत पर स्थित जाल के बारे में बताएंगे. आपके हाथ की मध्यमा उंगली के नीचे शनि पर्वत होता है. यदि इस स्थान पर जाल चिन्ह हो तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है. शनि पर्वत पर स्थित जाल व्यक्ति के अंदर आलस्य को बढ़ाता है और उसके जीवन में परेशानियां की कतार लग जाती है. ऐसे व्यक्ति को करियर में स्थिरता नहीं मिलती और कड़ी मेहनत के बाद भी उसके अनुरूप परिणाम नहीं मिलते.
यह भी पढ़ें- Holika Dahan 2025: होलिका को कौन सा वरदान प्राप्त था? जिसके कारण उसे जला नहीं सकती थी अग्नि
केतु पर्वत पर जाल का चिन्ह
केतु पर्वत हथेली के निचले भाग में मणिबंध पर्वत के पास स्थित होता है. ऐसे जातक जिनके केतु पर्वत पर जाल का चिन्ह है उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखना चाहिए. केतु पर्वत पर जाल चिन्ह होने से व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बनी रहती हैं. ऐसे लोगों को भयानक रोग का सामना करना पड़ सकता है. इस जाल के कारण व्यक्ति को मानसिक तनाव भी बना रहता है.
हथेली में जाल चिन्ह, तो करें ये उपाय
हथेली में जाल का चिन्ह होने पर व्यक्ति को सतर्क रहने की जरूरत होती है. यदि आप जाल चिन्ह के प्रभाव को कम करना चाहते हैं तो कुछ उपाय आपके बेहद काम आएंगे.
– हथेली में जाल का निशान होने पर व्यक्ति को अपने इष्ट देव की उपासना करनी चाहिए और इष्ट देव के मंत्रों का जाप करें.
– जाल चिन्ह्न होने पर व्यक्ति को शनिदेव और केतु की पूजा करनी चाहिए, लाभ मिलेगा.
– शनि, केतु से जुड़ी वस्तुओं का दान आपको लाभ दिलाएगा.
– जिन लोगों की हथेली पर जाल का चिन्ह हो, वे लोग आलस्य करने से बचें और संतुलित दिनचर्या अपनाकर कार्यों को सक्रियता के साथ करें. चिन्ह्न का प्रभाव कम होगा.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: व्यक्ति के कंगाली का कारण बनती हैं ये 3 आदतें, कहीं आप तो नहीं करते, जानिए क्या कहती चाणक्यनीति
March 14, 2025, 13:07 IST
हथेली पर मौजूद ये चिन्ह्न आपको दे सकता है कष्ट! जल्द से जल्द कर लें उपाय