Last Updated:
Patal Lok Ke Raja: माता पार्वती और महादेव के छोटे पुत्र श्री गणेश की लीलाओं का वर्णन कई पुराणों में आपको मिल जाएगा. उनके जन्म की कहानी भी काफी रोचक है. इसके अलावा उन्हें पाताल लोग का राजा भी कहा जाता है.

पाताल लोक के राजा
हाइलाइट्स
- भगवान गणेश को पाताल लोक का राजा घोषित किया गया.
- गणेश जी ने वासुकी के अपमान का बदला लिया.
- शेषनाग ने गणेश जी को पाताल लोक का राजा बनाया.
Patal Lok Ke Raja: भगवान गणेश की सभी लीलाओं का वर्णन मुद्गल पुराण, गणेश पुराण और शिव पुराण में मिलता है. आज हम आपको भगवान गणेश से जुड़ी एक ऐसी ही रोचक कथा के बारे में बताने जा रहे हैं. एक समय की बात है गणपति, मुनि पुत्रों के साथ पराशर ऋषि के आश्रम में खेल रहे थे. तभी वहां कुछ नाग कन्याएं आ गईं और गणेश जी से प्रार्थना करने लगीं कि वे उनके साथ उनके नागलोक चलें. गणपति भी उनकी विनती को अस्वीकार नहीं कर सके और उनके साथ नाग लोक के लिए प्रस्थान किया.
भगवान गणेश का उपहास
नागलोक पहुंचने पर नाग कन्याओं ने उनका भव्य स्वागत और सत्कार किया. तभी नागराज वासुकी ने भगवान गणेश को देखा और उनके रूप को देखकर उपहास करने लगे. भगवान गणेश को जब इस बात का आभास हुआ कि वे उनका मजाक उड़ा रहे हैं तो गणेश जी क्रोधित हो गए. उन्होंने वासुकी के फन पर पैर रख दिया और उनके मुकुट को स्वयं धारण कर लिया.
वासुकी की दुर्दशा का समाचार जब उनके बड़े भाई शेषनाग को मिला तो वे भी वहां शीघ्रता से पहुंचे. उन्होंने वहां आकर क्रोधित स्वर में कहा कि किसने उनके भाई के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया है. उनके स्वर को सुनते ही गणेश भगवान उनके समक्ष प्रकट हो गए. जैसे ही शेषनाग ने उन्हें देखा तो वे उन्हें पहचान गए और उनका आदरपूर्वक अभिवादन किया.
भगवान गणेश पाताल लोक के राजा
शेषनाग ने भगवान गणेश के सिर पर मुकुट देखते ही उन्हें नागलोक अर्थात् पाताल लोक का राजा घोषित कर दिया. वासुकी द्वारा किए गए अपमान का बदला लेते हुए गणेश जी ने वासुकी को अपने चरणों तले दबाया. इसके साथ ही शेषनाग द्वारा नागलोक अर्थात् पाताल लोक के राजा भी बनाए गए. शेषनाग भगवान गणेश की शक्तियों के बारे में जानते थे. इस प्रकार शेषनाग ने गणेश जी को पाताल लोक का राजा बनाया गया.
इस कथा से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें कभी भी किसी का उपहास नहीं करना चाहिए. भगवान गणेश की तरह, हमें हमेशा शांत और संयमित रहना चाहिए.
February 05, 2025, 14:37 IST
किसने उड़ाया था भगवान गणेश का उपहास? जिसके बाद वह बने पाताललोक के राजा!