Home Dharma Pitru Paksha: इस अनोखे चारे को साल में सिर्फ एक दिन तोड़ने...

Pitru Paksha: इस अनोखे चारे को साल में सिर्फ एक दिन तोड़ने का नियम, जड़ों की होती है पूजा

0


Last Updated:

Chhatarpur News: पंडित नंदबाबू शुक्ला ने Bharat.one से कहा कि बहुत से लोग कुशा को पहचान नहीं पाते हैं क्योंकि यह घास भी सामान्य चारे की तरह ही दिखती है लेकिन इसकी पहचान यह है कि इस चारे की नोक धारदार होती है. इस घास की लंबाई की बात करें, तो यह 4 से 5 फीट तक लंबी होती है.

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक ऐसा चारा (Kusha Chara) भी पाया जाता है, जिसका सबसे ज्यादा उपयोग कर्मकांड में किया जाता है. दरअसल इस चारे से कुशा बनाया जाता है, जिसका उपयोग कर्मकांड में किया जाता है. हालांकि इस घास को भी तोड़ने का नियम होता है. छतरपुर निवासी कर्मकांड पंडित नंदबाबू शुक्ला Bharat.one को बताते हैं कि छतरपुर जिले में कुशा को कांसा या कांस चारा भी कहा जाता है. यह चारा पानी के किनारे देखने को मिल जाता है. जैसे नदी-नाले या तालाब या खेत की बंधान किनारे यह चारा देखने को मिल जाता है. कुशा घास पानी के किनारे ही ज्यादातर देखने को मिलती है. पितृपक्ष (Pitru Paksha 2025) में पूजा के दौरान कुशा घास का उपयोग किया जाता है.

साल में इस दिन ही तोड़ सकते हैं कुशा चारा
पंडित नंदबाबू शुक्ला बताते हैं कि साल में इसे एक दिन ही खोदा जाता है. इसके खोदने का भी एक शुभ मुहूर्त होता है. भाद्र महीने की अमावस्या के दिन नहा-धोकर इस घास को तोड़ा जाता है. अगर इसी दिन खोदा तभी कुशा माना जाता है. इस दिन के अलावा इसे खोदा, तो यह भी चारे की ही कैटेगरी में आएगा.

इस चारे को काटा नहीं जाता है
वह आगे बताते हैं कि इस चारे को खुरपी या हसिया से नहीं काटा जाता है बल्कि इसे उखाड़ा जाता है. इसे जड़ सहित उखाड़ना होता है क्योंकि जड़ ही इसकी पूजनीय होती है.

ऐसे करते हैं कुशा घास की पहचान
पंडित नंदबाबू शुक्ला आगे बताते हैं कि बहुत से लोग कुशा घास को पहचान नहीं पाते हैं क्योंकि यह चारा भी सामान्य चारे की तरह ही दिखता है लेकिन इसकी पहचान यह है कि इस घास की नोक धारदार होती है. इसकी लंबाई की बात करें, तो यह घास 4 से 5 फीट लंबी होती है. कर्मकांड में इसी घास का उपयोग किया जाता है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

इस अनोखे चारे को साल में सिर्फ एक दिन तोड़ने का नियम, जड़ों की होती है पूजा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version