Home Dharma Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने पैरेंट्स को दी सलाह, ना करें...

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने पैरेंट्स को दी सलाह, ना करें ये गलती, वरना घर छोड़ देगा बच्चा

0


Last Updated:

वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज के पास कई भक्त दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं. प्रेमानंद जी के विचार भक्त के जीवन का मार्गदर्शन करते हैं और भक्त यहां अपने मन की व्यथा को सवाल के जरिये महाराज जी से पूछते हैं और …और पढ़ें

प्रेमानंद महाराज ने पैरेंट्स को कहा- ना करें ये गलती, वरना घर छोड़ देगा बच्चा

प्रेमानंद महाराज ने पैरेंट्स को दी ये सलाह, कहा- ना करें ये गलती, वरना घर छोड़ देगा बच्चा

Premanand Ji Maharaj: हर बच्चे के माता-पिता अपने चाहते हैं कि उनके बच्चे भविष्य में एक अच्छे इंसान बने और इसके लिए वे हर तरह की कोशिशे व बेहतर परवरिश देने का प्रयास भी करते हैं. उन्हें अच्छे व बेस्ट एजूकेशन व परवरिश दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत भी करते हैं और कई घरों में माता-पिता दोनों जॉब करते हैं लेकिन उनके मन में सवाल रहता है कि क्या ये बच्चे के लिए दोनों का जॉब करना सही है या गलत.

इसी तरह का एक सवाल एक पैरेंट ने वृंदावन के महाराज प्रेमानंद जी से पूछा. उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज से सवाल कर पूछा कि क्या काम की वजह से हम अपने ढाई साल के बच्चे को समय नहीं दे पा रहे हैं. घर से बाहर रहना पड़ता है. जिसके कारण मन बहुत दुख से भरा रहता है. इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद जी महाराज ने उत्तर देते हुए कहा कि-

प्रेमानंद जी महाराज ने दिया ये जवाब
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि जिसके लिए आप दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इतनी मेहनत कर रह हैं और उसे ही समय नहीं दे पा रह हैं तो फिर वह पौसा किस काम का है. आगे प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि, इंसान भले ही कम पैसा कमाए लेकिन उसे अपने बच्चों को बराबर प्यार देना चाहिए और उसे खूब दुलार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Vishnu Puran Bhavishyavaniya: विष्णु पुराण की धन संबंधित भविष्यवाणियां, कृष्ण ने जो कहा-आज सच होते दिखाई दे रहीं

प्रेमानंद जी आगे कहते हैं कि बच्चे के लिए सबसे ज्यादा जरुरी मां का प्यार होता है. इसलिए उसे मां का प्यार चाहिए होता है, ना कि नौकरानी की सेवा. क्योंकि बच्चे को जो संस्कार माता-पिता दे सकते हैं, वह संस्कार उसे नौकरानी नहीं दे सकती. इतना ही महाराज जी ने आगे पैरेंट्स को यह भी कहा कि जो भी अपने बच्चे को दूसरों के भरोसे छोड़ते हैं उनका बच्चा हमेशा प्यार के लिए तरसता रहता है.

भविष्य में बच्चे और पैरेंट्स के बीच नहीं बन पाएगा रिश्ता
प्रेमानंद जी महाराज आगे माता-पिता को कहते हैं कि अगर पेरेंट्स अगर वर्किंग हैं तो बच्चे के लिए उचित समय को निकालें और उनके साथ समय-समय पर टाइम स्पेंड करें. आगे महाराज ने यह भ कहा कि आप आज बच्चे को प्यार नहीं दे रह हैं, तो बड़े होने पर आपको भी बच्चा वो प्यार नहीं दे पाएगा. बड़े होने पर पेरेंट्स और बच्चे के बीच प्यार का रिश्ता कभी नहीं बन पाएगा.

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: रहस्यमयी है महिला नागा साधुओं की दुनिया, पीरियड्स में गंगा स्नान के अलग हैं इनके नियम, जानें सबकुछ

homedharm

प्रेमानंद महाराज ने पैरेंट्स को कहा- ना करें ये गलती, वरना घर छोड़ देगा बच्चा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version