Home Dharma Ram Navami 2025: अयोध्या में 6 अप्रैल को रामनवमी पर धूमधाम से...

Ram Navami 2025: अयोध्या में 6 अप्रैल को रामनवमी पर धूमधाम से मनाया जाएगा राम जन्मोत्सव

0


Last Updated:

Ram Navami 2025: अयोध्या में 6 अप्रैल को रामनवमी पर प्रभु राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट ने कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी की है. दोपहर 12 बजे भगवान सूर्य 4 मिनट तक तिलक करेंगे.

Ram Navami 2025: कब है रामनवमी? यहां जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Ram Navami

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में 6 अप्रैल को रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी.
  • दोपहर 12 बजे भगवान सूर्य 4 मिनट तक तिलक करेंगे.
  • प्रभु राम को 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा.

Ram Navami 2025: अयोध्या में प्रभु राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट इसकी रूपरेखा तैयार कर रहा है. इस साल रामनवमी 6 अप्रैल को है और इसी दिन दोपहर 12:00 बजे प्रभु राम का जन्मोत्सव बड़े स्तर पर मनाया जाएगा. इस दौरान भगवान सूर्य भी 4 मिनट तक प्रभु राम का तिलक करेंगे. आज राम मंदिर ट्रस्ट ने रामनवमी पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी की है.

50 स्थानों पर LED स्क्रीन लगाई जाएगी
राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार प्रभु राम का जन्मोत्सव चैत्र शुक्ल नवमी को मनाया जाएगा. सुबह 9:30 बजे से धार्मिक अनुष्ठान शुरू होगा और 10:30 बजे तक भगवान का अभिषेक किया जाएगा. 10:30 से 10:40 तक भगवान का पर्दा बंद रहेगा. 10:40 से भगवान की श्रृंगार आरती होगी, फिर 11:45 तक भगवान का श्रृंगार किया जाएगा. श्रृंगार के दौरान दर्शन चलते रहेंगे. इस समय प्रभु राम को 56 भोग चढ़ाए जाएंगे. ठीक दोपहर 12:00 बजे, जब प्रभु राम का जन्म होगा, तब भगवान सूर्य 4 मिनट तक प्रभु राम के माथे पर तिलक करेंगे. इस दृश्य को डिजिटल माध्यम से पूरे देश में दिखाया जाएगा और अयोध्या के 50 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी.

एक लाख मंत्रों की आहुति दी जाएगी
प्रभु राम के जन्मोत्सव के मौके पर बाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस का पाठ होगा और दुर्गा सप्तशती के एक लाख मंत्रों की आहुति दी जाएगी.

प्रभु राम के विराजमान होने के बाद यह दूसरी रामनवमी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि प्रभु राम के विराजमान होने के बाद यह दूसरी रामनवमी है और इसे भव्यता से मनाया जाएगा. राम भक्त इस दिन अपने घर और मठ-मंदिरों में प्रभु राम के जन्मोत्सव का उत्साह मनाएंगे. अयोध्या में ठीक 12:00 बजे भगवान सूर्य प्रभु राम के माथे पर तिलक करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा.

homedharm

Ram Navami 2025: कब है रामनवमी? यहां जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version