Home Dharma Ram Navami 2025: सभी 12 राशियों के लिए जबरदस्त उपाय, रामनवमी पर...

Ram Navami 2025: सभी 12 राशियों के लिए जबरदस्त उपाय, रामनवमी पर जरूर करें; खुशियों से भर जाएगा जीवन!

0


हरिद्वार. नया संवत 2082 शुरू होते ही चैत्र नवरात्रि भी प्रारंभ हो गए थे. नवरात्रि में भक्त देवी दुर्गा के 9 रूपों की आराधना, पूजा-पाठ, स्तोत्र आदि का पाठ पूरे श्रद्धा और भक्तिभाव से करते हैं. चैत्र नवरात्रि के व्रत करने से सभी ग्रह, नक्षत्र अनुकूल हो जाते हैं और सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं. नवरात्रि व्रत शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक किए जाते हैं. नवमी तिथि को भक्त कन्या पूजन करते हैं. नवरात्रि समापन के दौरान 9 कन्याओं के साथ एक बालक का भी पूजन किया जाता है, जिसको धार्मिक मान्यताओं में लांगुर यानी बजरंगबली बताया गया है. यदि कन्याओं के साथ बालक का पूजन न किया जाए, तो नवरात्रि व्रत का कोई लाभ नहीं मिलता है. व्रत समापन के दिन यानी रामनवमी के दिन भक्त अगर बालक को अपनी राशि के अनुसार उपहार दें, तो मंगल ग्रह संबंधित सभी नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति मिल जाती है.

नवरात्रि व्रत के समापन में क्या उपाय करें कि मंगल ग्रह संबंधित सभी नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति मिले, इसकी ज्यादा जानकारी देते हुए उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री Bharat.one को बताते हैं कि नवरात्रि व्रत समापन में 9 कन्याओं के साथ बालक (लांगुर) का पूजन करना अनिवार्य होता है. यदि ऐसा न किया जाए, तो व्रत का कोई फल नहीं मिलता. व्रत समापन में भक्त अगर बालक को अपनी राशि के अनुसार उपहार दें, तो मंगल ग्रह का दोष या नकारात्मक प्रभाव पूर्ण रूप से खत्म हो जाता है.

राशि अनुसार बालक को दें ये उपहार…

मेष और वृश्चिक राशि: पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं. इन राशियों के जातक यदि बालक को लाल रंग के वस्त्र, लाल रंग के फल या लाल रंग की अन्य वस्तुएं उपहार स्वरूप दें, तो मंगल ग्रह संबंधित सभी नकारात्मक प्रभाव से छुटकारा मिल जाएगा.

वृषभ और तुला राशि: इन दोनों राशियों के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. इन राशियों के जातकों को बालक को सफेद रंग के वस्त्र, सफेद रंग की वस्तुएं आदि उपहार स्वरूप देने पर मंगल ग्रह का सकारात्मक फल मिलेगा.

मिथुन और कन्या राशि: इन दोनों राशियों के स्वामी वाणी के कारक बुध ग्रह हैं. इन राशियों के जातकों को बालक को हरे रंग के वस्त्र, हरे रंग के फल और हरे रंग की वस्तुएं उपहार स्वरूप देने पर लाभ मिलेगा.

कर्क राशि: इस राशि के स्वामी चंद्र ग्रह हैं. कर्क राशि के जातक यदि बालक को सफेद वस्तुएं, वस्त्र, फल या दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली सफेद रंग की वस्तुएं उपहार स्वरूप दें, तो मंगल ग्रह के सभी नकारात्मक प्रभाव से छुटकारा मिल जाएगा.

सिंह राशि: इस राशि के स्वामी ग्रहों के स्वामी सूर्यदेव हैं. इस राशि के जातकों को बालक को लाल और पीले रंग के वस्त्र, फल या दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं उपहार स्वरूप देने पर विशेष लाभ मिलेगा.

धनु और मीन राशि: इन दोनों राशियों के स्वामी ग्रह गुरु बृहस्पति हैं. मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए यदि इन राशियों के जातक बालक को उपहार स्वरूप पीले रंग की वस्तुएं, पीले रंग के वस्त्र आदि उपहार स्वरूप दें, तो उन्हें विशेष लाभ की प्राप्ति होगी.

मकर और कुंभ राशि: इन दोनों राशियों के स्वामी न्याय के देवता शनि ग्रह हैं. इन राशियों के जातक यदि बालक को काले और नीले रंग के वस्त्र, काले अंगूर, जीवन में उपयोग होने वाली काले और नीले रंग की वस्तुएं दें, तो मंगल ग्रह का नकारात्मक प्रभाव पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगा.

NOTE: इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version