Last Updated:
Ram Navami Astro Remedies: रामनवमी के दिन राशि के अनुसार विशेष उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और क्लेश समाप्त होता है। मेष से लेकर मीन राशि तक, हर राशि के लिए अलग उपाय हैं, जिसका पालन हर राशि को करना चा…और पढ़ें
राशि उपाय के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- रामनवमी पर राशि अनुसार उपाय करें
- हनुमान जी की पूजा से संकट दूर होंगे
- रामनवमी पर पूजा से सुख-समृद्धि बढ़ेगी
देवघर. हमारे देश में कोई भी पर्व त्यौहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में रामनवमी का बेहद खास महत्व होता है. वहीं चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का त्यौहार मनाया जाता है. रामनवमी के दिन भगवान राम और उनके प्रिय भक्त की पूजा आराधना की जाती है. पूजा आराधना करने से घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है और घर से क्लेश समाप्त हो जाता है. वहीं राशि के अनुसार कुछ उपाय रामनवमी के दिन अवश्य करनी चाहिए. इससे सभी संकट भी समाप्त हो जाता है. क्या उपाय करना चाहिए जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य?
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के पागलबाबा आश्रम स्थित मुदगल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुदगल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचित करते हुए कहा कि हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का त्यौहार मनाया जाता है. इस साल 06 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा. रामनवमी भगवान राम के अवतरण दिवस के रूप मे मनाया जाता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस दिन किसी भी हनुमान या फिर राम मंदिर जाकर राशि के अनुसार उपाय अवश्य करनी चाहिए तो विशेष फालदायी होता है.
राशि के अनुसार क्या उपाय करना चाहिए
मेष राशि वाले रामनवमी के दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें और अनार का भोग लगाए.
वृषभ राशि वाले रामनवमी के दिन राम स्तुति का पाठ करें चुनरी अर्पण करें
मिथुन राशि वाले रामनवमी के दिन ॐ रामाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें काजू बर्फी या मिठाई का भोग लगाए.
कर्क राशि वाले रामनवमी के दिन पिले रंग का वस्त्र पहनकर श्री राम अष्टक का पाठ करे और नारियल का भोग लगाए.
सिंह राशि वाले रामनवमी के दिन सुंदरकांड का पाठ करें और बेल के मुरब्बे का भोग लगाए.
कन्या राशि वाले रामनवमी के दिन श्री राम मंगलाशासनम स्तोत्र का पाठ करें तुलसी और मीठे खीर का भोग लगाए.
तुला राशि वाले रामनवमी के दिन श्री प्रेमाश्टकम का पाठ करें और सेव का भोग लगाए.
वृश्चिक राशि वाले रामनवमी के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और रेवड़ी का भोग लगाए.
धनु राशि वाले रामनवमी के दिन सुंदरकांड का पाठ करें और बेसन के लड्डू का भोग लगाए.
मकर राशि वाले रामनवमी के दिन आदित्य ह्रदयस्तोत्र का पाठ करें और अंगूर का भोग लगाए.
कुंभ राशि वाले रामनवमी के दिन सुंदरकांड का पाठ करें और हलुवा का भोग लगाए.
मीन राशि वाले रामनवमी के दिन बालकांड का पाठ करें पीले रंग के जलेबी का भोग लगाए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.