Home Dharma Rashi Ke Anusar Mandir | temples as per zodiac sign | राशि...

Rashi Ke Anusar Mandir | temples as per zodiac sign | राशि अनुसार शुभ फलदायी मंदिर

0


Last Updated:

Rashi Ke Anusar Mandir: ज्योतिषशास्त्र में 12 राशियों का वर्णन है. हर राशि के विशेष स्वामी ग्रह और देव हैं. यदि आप अपनी राशि के अनुसार देव की पूजा करें और उनके मंदिरों के दर्शन करें, तो आपके कार्य सफल होंगे और मनोकामनाएं पूरी होंगी. आइए जानते हैं 12 राशियों के अनुसार शुभ फलदायी मंदिर.

ख़बरें फटाफट

Rashi Ke Anusar Mandir: सनातन धर्म में ज्योतिष को बहुत महत्व दिया जाता है. मान्यता है कि अगर व्यक्ति अपनी राशि और ग्रह दशा के अनुसार देवी-देवताओं की पूजा और धार्मिक स्थलों पर जाए, तो उसे विशेष फल प्राप्त होता है. ऐसे में आइए जानें किस राशि के जातक के लिए कौन सा मंदिर शुभ फलदायी है?

राशि अनुसार शुभ फलदायी मंदिर

  • मेष: मेष राशि के जातक मंगल ग्रह के अधीन होते हैं. इन्हें हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. अयोध्या और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन से शुभ फल मिलता है.
  • वृषभ: वृषभ राशि के लोग शुक्र ग्रह से संचालित होते हैं. इन्हें माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इनके लिए श्री तिरुपति बालाजी और पुष्कर के कमल मंदिर में जाना लाभकारी है.
  • मिथुन: मिथुन राशि के जातक बुध ग्रह के अधीन होते हैं. इन्हें भगवान विष्णु और गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. इनके लिए सिद्धिविनायक मुंबई और जगन्नाथ पुरी मंदिर में दर्शन शुभ होते हैं.
  • कर्क: कर्क राशि के जातकों के लिए शिवजी और माता दुर्गा की पूजा लाभकारी मानी जाती है. चंद्र ग्रह के प्रभाव वाले जातक वैष्णो देवी और सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की यात्रा करें.
  • सिंह: सिंह राशि के लोगों पर सूर्य ग्रह का प्रभाव होता है. इन्हें सूर्य देव और नारायण भगवान की पूजा करनी चाहिए. इनके लिए कोणार्क सूर्य मंदिर और अयोध्या के श्रीराम मंदिर में दर्शन करना लाभकारी है.
  • कन्या: कन्या राशि के जातक बुध ग्रह के प्रभाव में होते हैं. इन्हें गणेश जी और दुर्गा माता की पूजा करनी चाहिए. इनके लिए मुंबई के लालबाग के राजा और गुजरात के अम्बा माता मंदिर में जाना शुभ है.
  • तुला: तुला राशि के लोग शुक्र ग्रह के अधीन होते हैं. इन्हें राधा-कृष्ण और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. इनके लिए बांके बिहारी मंदिर और पद्मनाभस्वामी मंदिर की यात्रा शुभ होती है.
  • वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातक मंगल ग्रह के अधीन होते हैं. इन्हें हनुमान जी और काल भैरव की पूजा लाभ देती है. इनके लिए उज्जैन और हनुमानगढ़ी की यात्रा शुभ है.
  • धनु: धनु राशि के जातक गुरु ग्रह के अधीन होते हैं. इन्हें भगवान विष्णु और दत्तात्रेय की पूजा करनी चाहिए. इनके लिए श्री गुरु दत्तात्रेय मंदिर और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन लाभकारी हैं.
  • मकर: मकर राशि के लोग शनि ग्रह से संचालित होते हैं. इन्हें शनिदेव और हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. इनके लिए शनि शिंगणापुर और नवग्रह मंदिर के दर्शन शुभ हैं.
  • कुंभ: कुंभ राशि के जातक भी शनि ग्रह के प्रभाव में होते हैं. इन्हें शनि देव और शिवजी की पूजा करनी चाहिए. इनके लिए हरिद्वार, प्रयागराज और दिल्ली के शनि धाम दर्शन लाभकारी हैं.
  • मीन: मीन राशि के लोग गुरु ग्रह के अधीन हैं. इन्हें विष्णु जी और माता दुर्गा की पूजा से सभी मनोकामना पूरी होती हैं. इन्हें कोल्हपुर के महालक्ष्मी और नरसिंह मंदिर में दर्शन करना चाहिए.

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

राशि अनुसार करें इस मंदिर के दर्शन, जल्द पूरी होंगी मनोकामनाएं!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version