Home Dharma Shani Gochar 2025 : इस राशि की खत्म होने वाली है शनि...

Shani Gochar 2025 : इस राशि की खत्म होने वाली है शनि की ढैय्या, जीवन से जाएगी पनौती! होने वाला है धन लाभ

0


Last Updated:

Shani Gochar 2025 : शनि का गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ होगा. ढैय्या खत्म होगी, करियर में लाभ मिलेगा, आर्थिक स्थिति सुधरेगी. स्वास्थ्य पर ध्यान दें, प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी.

इस राशि की खत्म होने वाली है शनि की ढैय्या, जीवन से जाएगी पनौती!

शनि का गोचर वृश्चिक राशि के लिए शुभ होगा

हाइलाइट्स

  • शनि का गोचर वृश्चिक राशि के लिए शुभ होगा.
  • करियर में अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना.
  • प्रेम संबंधों में सफलता और विवाह का प्रस्ताव बन सकता है.

Shani Gochar 2025 : शनि का गोचर कोई साधारण घटना नहीं होती. ज्योतिष दृष्टि से ग्रह और नक्षत्र की सबसे बड़ी घटना होती है.शनि का गोचर हर व्यक्ति को प्रभावित करता है. 29 मार्च को शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में जैसे ही प्रवेश करेंगे बैसे ही कुछ राशियों की साढ़ेसाती एवं पनौती खत्म होगी तो कुछ की शुरू होगी. आइये जानते हैं वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन पर शनि के इस गोचर का क्या होगा असर.

ढैय्या से मिलेगी मुक्ति : शनि का गोचर वृश्चिक राशि के पंचम भाव में हो रहा है. इससे इनके जीवन में प्यार, संतान ओर करियर सहित कई क्षेत्रों में शुभ फल प्राप्त होंगे. पिछले ढाई वर्षों से वृश्चिक राशि के जातक शनि ढैय्या के प्रभाव में थे. इस गोचर के साथ वृश्चिक राशि की ढैय्या खत्म होगी और शनि के बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलेगी. पिछले ढाई वर्षों से इनके जीवन में जो दिक्कतें चल रही थी. उन सब समस्याओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी. आसान शब्दों में कहें तो लाइफ एकदम स्मूथ हो जाएगी.

Vastu and Health: घर में इस जगह बनी टॉयलेट और पानी की टंकी से हो जाता है कैंसर! आप भी जानें और करें अपना बचाव

करियर : ऑफिस या व्यवसाय में अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है. कार्यस्थल पर शत्रु हावी होने का प्रयास करेंगे. आप अपनी कूटनीति से अपना वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास करेंगे. जन्मस्थान से दूर प्रयास करने पर आपको व्यापार में विशेष लाभ होने की संभावना है.

आर्थिक : यदि आप कोई नया व्यवसाय या निवेश करना चाह रहे हैं तो यह समय आपके लिये एकदम बेहतरीन रहने वाला है.पूर्व में किये निवेश का लाभ मिलेगा.

स्वास्थ्य : क्रोध एवं झुंझलाहट से बचें. थोड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ेगा. संतान को लेकर चिंता हो सकती है. जिन जातकों का प्रयास संतान प्राप्ति को है उन्हें कामयाबी मिलने की संभावना है. खानपान का विशेष ध्यान रखें. पाचन से सम्बंधित समस्या का सामना कर पड़ सकता है.

Hanuman Jayanti 2025: कैंची धाम जाने की कर लो तैयारी, इस दिन बरसेगी बाबा की कृपा! दर्शन मात्र से हो जाएगा कल्याण

लवलाइफ / दाम्पत्य जीवन : प्रेमीजोड़ो के लिये यह गोचर शुभ समाचार लाने वाला है. प्रेम संबंधों से विवाह का प्रस्ताव बन सकता है. जीवनसाथी के साथ अंडरस्टेडिंग सही होगी. हर मोर्चे पर साथ मिलेगा.

उपाय : वृश्चिक राशि के जातक शनि देव की शुभता प्राप्त करने के लिये काले तिल ओर उड़द से अपना तुला दान करें.

homeastro

इस राशि की खत्म होने वाली है शनि की ढैय्या, जीवन से जाएगी पनौती!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version